लाइफस्टाइल
Diabetes Reasons: डायबिटीज का सबसे बड़ा कारण लोग मीठा खाने को मानते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई कारणों से हाई ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है. इस एक विटामिन की कमी भी डायबिटीज के लिए जिम्मेदार होती है.
High Blood Sugar Level: ब्लड शुगर लेवल के बढ़ जाने पर डायबिटीज की बीमारी हो जाती है. यह एक ऐसा रोग है जिसका कोई इलाज नहीं है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखकर ही डायबिटीज से बचे रह सकते हैं. डायबिटीज का कारण लोग ज्यादा मीठा खाना मानते हैं लेकिन इसके अलावा भी इसके कई कारण होते हैं. विटामिन की कमी (Vitamin D Deficiency) भी डायबिटीज के लिए जिम्मेदार हो सकती है. इसके अलावा आनुवंशिकी कारणों से, हार्मोनल विकार और वजह से लाइफस्टाइल की वजह डायबिटीज हो सकती है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज के लिए विटामिन डी की कमी भी जिम्मेदार हो सकती है. विटामिन डी की कमी होने पर बॉडी में थकान और कमजोरी होने लगती है. इसकी कमी इंसुलिन रेजिस्टेंस और डायबिटीज का खतरा बढ़ाती हैं. विटामिन-डी की कमी से पैंक्रियाज ठीक ढंग से काम नहीं करता है जिसकी वजह से इंसुलिन बनने में दिक्कत होती है इस वजह से बल्ड शुगर लेवल बढ़ सकता है. इस तरह से यह डायबिटीज का कारण बन सकती है.
विटामिन डी की कमी और कई समस्याओं का कारण भी बन सकती है. यह हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है लेकिन अगर इसकी कमी हो जाती है तो हड्डियों को नुकसान होता है. दांतों के लिए मांंसपेशियों के लिए भी इसकी कमी सही नहीं होती है. इन समस्याओं से बचने के लिए आपको शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करना चाहिए.
विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में मशरूम, तिल, दूध और दूध से बनी चीजों को शामिल करना चाहिए. इन चीजों में विटामिन डी अच्छी मात्रा में होता है. इसके अलावा रोजाना कुछ देर धूप में बैठने से भी विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.