लाइफस्टाइल
Serum: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उम्र और त्वचा की जरूरत के हिसाब से कौन-सा सीरम आपके लिए सही रहेगा, किस उम्र में कौन सा सीरम लगाने से त्वचा को फायदा होता है...
आजकल स्किनकेयर (Skin Care) रूटीन में लोग सीरम भी शामिल करते हैं, यह स्किनकेयर रूटीन का एक अहम हिस्सा बन गया है. बाजार में कई तरह के सीरम मौजूद हैं, हालांकि जानकारी के अभाव में अक्सर लोग गलत सीरम चुन लेते हैं, जिससे फायदे की बजाय नुकसान होने लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उम्र और त्वचा (Serum For Skin) की जरूरत के हिसाब से कौन-सा सीरम आपके लिए सही रहेगा, किस उम्र में कौन सा सीरम लगाने से त्वचा को फायदा होता है...
विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल
विटामिन-सी सीरम किसी भी उम्र में इस्तेमाल किया जा सकता है, यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है और त्वचा की रंगत को एक समान बनाने, दाग-धब्बों को हल्का करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार है. ऐसे में टीनएजर से लेकर 50 की उम्र पार कर लोग विटामिन-सी सीरम को स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या दाएं और बाएं हाथ का अलग ब्लड प्रेशर रीडिंग आना है नॉर्मल? जान लें ये जरूरी बात
सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल
मुंहासे या ऑयली स्किन की समस्या में सैलिसिलिक एसिड फायदेमंद होता है, इसका इस्तेमाल भी किसी भी उम्र में किया जा सकता है, यह खास सीरम पोर्स को गहराई से साफ करता है और ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स को कम करता है. यह मुंहासों को बनने से रोकता है. ऐसे में अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसे अपनी रूटीन में शामिल जरूर करें.
पेप्टाइड्स सीरम का इस्तेमाल
पेप्टाइड सीरम का इस्तेमाल शुरू करने का सही लेट 20's में हैं, इस उम्र में पेप्टाइड सीरम का इस्तेमाल विशेष रूप से आंखों के आसपास की महीन रेखाओं और झुर्रियों को रोकने में मदद करता है. इसके अलावा पेप्टाइड्स कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे त्वचा जवां और टाइट नजर आती है. समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोकने के लिए पेप्टाइड सीरम एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
नियासिनमाइड सीरम का इस्तेमाल
मिड 20's में त्वचा की रंगत को एक समान बनाए रखने ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करने के लिए नियासिनमाइड (विटामिन बी3) का यूज किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नियासिनमाइड स्किन पोर्स को कम करने, रेडनेस को शांत करने और स्किन बैरियर फंक्शन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होता है. यह ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है.
इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी नए सीरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें, अपनी त्वचा की जरूरतों के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें और सबसे जरूरी, किसी भी स्किन इश्यू के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें, ताकि आप किसी भी तरह के नुकसान से बचे रहें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.