लाइफस्टाइल
Walking For Weight Loss: वजन घटाने के लिए लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं और खाना तक छोड़ देते हैं. लेकिन कोई असर नहीं होता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो वेट लॉस के लिए पिरामिड वॉकिंग स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं.
Pyramid Walking For Weight Loss: रोज वॉक करना सेहत के लिए अच्छा होता है. वॉक करना वेट लॉस के लिए भी अच्छा होता है आप वॉक करने की तरीके में थोड़ा बदलाव करके इसके ज्यादा फायदे प्राप्त कर सकते हैं. वेट लॉस के लिए पिरामिड स्टाइल वॉकिंग करना अधिक फायदेमंद होता है. इसमें आपको कई नियमों को ध्यान में रखकर वॉकिंग करनी होती है. चलिए आपको पिरामिड स्टाइल वॉकिंग के बारे में बताते हैं. यह क्या है और इसे कैसे कर सकते हैं?
पिरामिड वॉक के दौरान पहले धीमे फिर तेज और फिर से धीमे चलना होता है. इस प्रकार इस वॉकिंग का पैटर्न पिरामिड की तरह बनता है इसी वजह से इसे पिरामिड वॉक कहते हैं. पिरामिड स्टाइल में वॉक करने के लिए धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाते हैं. इसके पूरे पैटर्न को दो से तीन बार दोहराना होता है. आइये इसे करने के सही तरीके के बारे में आपको बताते हैं.
जब आप चलना शुरू करें तो पहले 3-4 मिनट बिल्कुल आराम से चलें. इसके बाद धीरे धीरे स्पीड बढ़ाएं और 1 मिनट तेज चलें. इसके बाद 2 मिनट तक चढ़ाई पर चलें. 3 मिनट ऊचांई पर तेजी से चलें. इस वॉक के पीक फेज में 4 मिनट तक सबसे तेज चाल चलें और फिर धीरे-धीरे कूल-डाउन फेज में आ जाएं. इसके लिए 3 मिनट स्पीड कम करें. 2 मिनट धीरे चलें और एक मिनट बिल्कुल धीरे चलें.
- पिरामिड स्टाइल में वॉक करने से कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. यह कैलोरी बर्न के लिए अच्छी एक्सरसाइज है.
- इस तरह से चलने से शरीर के अधिक मसल्स एक्टिव होते हैं. जो फैट को कम करने के लिए अच्छा है.
- इसे करने से बेली फैट कम करने में मदद मिलती है. आप इस वॉकिंग स्टाइल को वेट लॉस के लिए अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.