लाइफस्टाइल
Side Effects Of Curd Face Pack: कुछ लोगों के लिए स्किन पर दही लगाना नुकसानदेह हो सकता है. आइए जानें किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए दही का फेस पैक...
Side Effects Of Curd Face Pack- चेहरे पर निखार लाने के लिए आमतौर पर कई महिलाएं दही का इस्तेमाल करती हैं, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की गंदगी हटाने, स्किन को सॉफ्ट बनाने और चेहरे पर ग्लो लाने में मददगार साबित होता है. इसलिए लोग दही का फेस पैक इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन, आपको बता दें कि कुछ लोगों के लिए स्किन (Skin Care) पर दही लगाना नुकसानदेह हो सकता है. दरअसल, हर स्किन टाइप के लिए दही का फेस पैक सही नहीं होता है. ऐसे में आइए जान लेते हैं किन लोगों को दही का फेस पैक (Curd Face Pack) लगाने से बचना चाहिए.
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली रहती है तो आपके लिए दही का फेस पैक (Side Effects Of Curd Face Pack) नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल दही में नेचुरल फैट होता है और ये ऑयली स्किन में और ज्यादा तैलीयता ला सकता है. ऐसी स्थिति में पोर्स बंद हो सकते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है. आप दही के बजाय मुल्तानी मिट्टी जैसे सूखे फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्किन अगर बहुत सेंसिटिव है या आपको किसी भी स्किन प्रोडक्ट से एलर्जी हो जाती है तो भी दही लगाने से पहले सावधानी बरतें, क्योंकि दही में मौजूद बैक्टीरिया और एसिड कभी-कभी सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकते हैं और इससे लाल चकत्ते, खुजली या जलन की समस्या हो सकती है. इसलिए किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह से ही दही का फेस पैक लगाएं.
चेहरे पर अगर कहीं कट, जलन या कोई भी ओपन वाउंड है तो उस पर दही लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड ऐसे घावों में जलन पैदा कर सकता है और इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा जाता है. इसलिए जब तक घाव पूरी तरह से भर नहीं जाए तब तक किसी भी तरह का फेस पैक न लगाएं.
इसके अलावा अगर स्किन पर फंगल इन्फेक्शन है, जैसे रिंगवर्म या दाद तो दही न लगाएं. क्योंकि इस स्थिति में स्किन को सूखा और साफ रखना जरूरी होता है, ऐसे में दही का प्रयोग हानिकारक हो सकता है. साथ ही अगर धूप में ज्यादा समय बिताकर लौटे हैं और स्किन पर सनबर्न हो गया है तो तुरंत दही नहीं लगाएं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.