लाइफस्टाइल
Rice Water For Skin Care: स्किन केयर के लिए लोग कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. आप चाहे तो चावल का पानी भी त्वचा पर लगा सकते हैं. इससे ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन मिलती है.
Rice Water for Skin: हर कोई हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहता है. इसके लिए लोग कई तरह के उपायों को आजमाते हैं और महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. स्किन केयर के लिए चावल का इस्तेमाल करना भी अच्छा होता है. त्वचा के लिए चावल ही नहीं, इसका पानी भी लाभकारी होता है. इसका इस्तेमाल कई तरह से चेहरे पर कर सकते हैं. चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे और टैनिंग को दूर कर सकते हैं. चावल के पानी से सनबर्न की समस्या भी दूर होती है. चलिए आपको चावल के पानी का कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में बताते हैं.
गुलाब जल के साथ में चावल का पानी मिक्स कर चेहरे पर लगा सकते हैं. एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल और चावल का पानी मिला लें. इसे चेहरे पर स्प्रे करें और फिर मुंह को साफ कर लें.
स्किन के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही अच्छा होता है. आप इसे चावल के पानी के साथ मिक्स करके फेस पर लगा सकते हैं. यह त्वचा को ताजगी देता है.
किसी बीमारी से कम नहीं हैं Overthinking, जानें कैसे पाएं इस बुरी आदत से छुटकारा
चावल के पानी के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं. चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर मुंह धो लें.
चंदन का पाउडर स्किन के लिए अच्छा होता है. इसे आप चावल के पानी के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं. यह चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.