लाइफस्टाइल
Glowing Skin Remedies: ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए त्वचा पर रात को सोने से पहले आप इन चीजों को लगाएं. ऐसा करने से त्वचा ग्लोइंग और चमकदार बन जाएगी.
Clear and Glowing Skin: गर्मी में धूप और पसीने के पीछे त्वचा का ग्लो खो जाता है. स्किन बेजान दिखने लगती है. त्वचा पर पिंपल और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और मॉइश्चराइज्ड करने के लिए आपको स्किन केयर के लिए खास रूटीन को अपनाना चाहिए. गर्मियों में स्किन का देखभाल के लिए आपको रात के समय सोने से पहले इन चीजों को लगाना चाहिए. इससे त्वचा का नैचुरल ग्लो वापस आ जाएगा. चलिए आपको इन चीजों के बारे में बताते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
सोने से पहले त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का पतला लेप लगाएं और सूखने दें. इसके अच्छे से सूख जाने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें.
गुलाब जल
स्किन के लिए गुलाब जल भी अच्छा होता है. आप गुलाब जल को स्प्रे या कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेट और तरोताजा रखती है.
एलोवेरा जेल
आप सोने से पहले त्वचा पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं. इससे चेहरे को ठंडक मिलती है और त्वचा की गहराई से सफाई होती है.
विटामिन ई ऑयल
स्किन को ग्लोंइग और हेल्दी रखने के लिए विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. रात को सोने से पहले विटामिन ई ऑयल की कुछ बूदों से आप त्वचा की मालिश करें.
मॉइस्चराइजर
रात को सोने से पहले आपको त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाकर सोना चाहिए. इससे त्वचा मुलायम रहती है. रात को हल्का सा मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन अच्छी रहती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से