जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
लाइफस्टाइल
National Creators Award 2024: पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड फंक्शन में 20 से भी ज्यादा क्रिएटर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया है.
National Creators Award: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने यू-ट्यूबर कविता सिंह (Kavita Singh) को नेशनल क्रिएट अवॉर्ड से सम्मानित किया. कविता सिंह कविता किचन (Kavita Kitchen) के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं. वह यू-ट्यूब का जाना-माना चेहरा हैं. उनके लाखों में सब्सक्राइब हैं वह अपनी वीडियो में लोगों को खाना बनाना सिखाती हैं.
कविता सिंह को मिला बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी का अवॉर्ड Kabita Singh (Kabita's Kitchen)
यू-ट्यूबर कविता सिंह को बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी में नेशनल क्रिएट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. कविता सिंह का यू-ट्यूब चैनल Kabita's Kitchen के नाम से हैं. यू-ट्यूब पर वह रेसिपीज बनाते हुए वीडियो अपलोड करती हैं. Kabita's Kitchen के यू-ट्यूब पर 13.7 मिलियन सब्सक्राइबर है. कविता सिंह को बचपन से ही खाना बनाने का शौक था.
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Creator in Food Category award to Kabita Singh (Kabita's Kitchen) at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uLKEhSoe3W
— ANI (@ANI) March 8, 2024
कविता सिंह ने कहा, मैं लोगों का खाना बनाना सिखाती हूँ, घर के सभी मेंबर को खाना बनाना जरूर आना चाहिए. कोविड के समय इस बात का पता चला कि सभी को खाना बनाना आना कितना जरूरी है. जैसे हम बच्चों को पढ़ाते हैं अगर उन्हें एग्रीकल्चर भी सिखाएं तो इससे पता चलेगा कि अनाज उगाने में कितनी मेहनत लगती है. ऐसे में खाने का वेस्टेज भी कम होगा.
ऐसे शुरू किया यू-ट्यूब चैनल
साल 2014 में यूके से वापस आने के बाद उन्होंने अपने 3 साल के बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया और बैक की नौकरी छोड़कर अपना समय यू-ट्यूब पर रेसिपी की वीडियो डालना शुरू किया.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.