लाइफस्टाइल
Best Skin Care Routine: लोग अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याओं से जूझते रहते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अपनी स्किन प्रॉब्लम को दूर कर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन आदतों को अपना सकते हैं.
Morning Skin Care Routine: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए लोग महंगे से महंगे ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी इसका असर देखने को नहीं मिलता है और लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं. चेहरे पर दानें, दाग-धब्बे और फाइन लाइंस नजर आते हैं. आप इन सभी समस्याओं को दूर कर ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो मॉर्निंग रूटीन में इन हेल्दी आदतों को शामिल करें.
सुबह उठकर पानी पिएं
ग्लोइंग स्किन के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है. आप सुबह उठकर खाली पेट पानी पिएं. इससे शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद मिलती है. यह स्किन के लिए अच्छा होता है.
फिजिकल एक्टिविटी
हेल्दी स्किन के लिए आपको अपने डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करना चाहिए. एक्सरसाइज और फिजिकली एक्टिव रहने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है जो स्किन को एजिंग से बचाता है. यह त्वचा को हेल्दी रखता है.
हेल्दी डाइट
स्किन केयर रूटीन के साथ ही खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए. आपको अपनी डाइट में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए. इससे स्किन को जरूरी पोषण मिलता है. डाइट में विटामिन सी से भरपूर चीजों को शामिल करें.
मॉर्निंग स्किन केयर
इन सभी के साथ ही स्किन केयर करना भी जरूरी होता है. मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में आपको मॉइश्चराइज करें और टोनिंग करनी चाहिए. पहले चेहरे को साफ करें और फिर सनस्क्रीन या लोशन लगाएं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.