लाइफस्टाइल
Monsoon Skin Care Routine: बारिश के में अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो बारिश के मौसम में आपके स्किन को कैसे ग्लोइंग और चमकदार बनाए रखें...
Monsoon Skin Care Routine- बारिश के मौसम में गर्मी से राहत तो मिलती है पर स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं, यह मौसम गर्मी से राहत के साथ त्वचा की सेहत के लिए कई चुनौतियां भी लाता है. दरअसल, इस मौसम में नमी और उमस के कारण स्किन चिपचिपी, बेजान नजर आने लगती है, एक्ने और पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में मौसम बदलते ही अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो बारिश के मौसम में आपके स्किन को कैसे ग्लोइंग और चमकदार बनाए रखें...
फेसवॉश से चेहरा करें साफ: मानसून में स्किन पर पसीना और गंदगी जमने की वजह से पोर्स बंद हो सकते हैं. इसलिए फेसवॉश स्किन को क्लीन करते रहें, ताकि आपकी स्किन फ्रेश रहे.
टोनर का करें इस्तेमाल करें: टोनर स्किन को टाइट करता है और खुले पोर्स को बंद करने में कारगर है, जिससे ओयलीनेस कंट्रोल होती है. बता दें कि गुलाब जल या खीरे वाला नैचुरल टोनर मानसून के लिए बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें:स्किन से लेकर शुगर तक, कई बीमारियों से बचाती है जड़ी-बूटी, जानें फायदे
मॉइश्चराइजर: नमी के बावजूद स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत पड़ती है, बता दें कि जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर स्किन को नमी देता है. इसके लिए एलोवेरा या हायलूरोनिक एसिड बेस्ड प्रोडक्ट चुन सकते हैं.
हफ्ते में 2 बार करें स्क्रब: बता दें कि स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स हटते हैं और चेहरे की चमक बनी रहती है. इसके लिए घर पर बना ओटमील या कॉफी स्क्रब नैचुरल और असरदार विकल्प साबित हो सकता है.
सनस्क्रीन लगाएं: बारिश और बादलों के बावजूद UV किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. इसके लिए वाटर-बेस्ड सनस्क्रीन चुनें, जो हल्का हो.
पानी पीते रहें: इसके अलावा स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए अंदर से हाइड्रेट रहना जरूरी है. ऐसे में दिन में 8 गिलास पानी पिएं और मौसमी फल जैसे तरबूज, खीरा का सेवन करते रहें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.