लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Jul 14, 2025, 12:08 PM IST
1.बारिश में मोर का नाचना
आमतौर पर बारिश के दौरान मोर नृत्य जैसी मुद्रा में देखे जाते हैं, लेकिन मोर बारिश आने का संकते देने के लिए अपने पंखों को फैलाकर नृत्य नहीं करते हैं. बारिश आने से पहले मोर नृत्य करता तो है, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ हटकर है.
2.क्यों नाचते हैं मोर?
बता दें कि वसंत से वर्षा ऋतु तक यानी यानी मार्च से सितंबर का महीना का महीना मोरों का मेटिंग सीजन सीजन होता है, इसलिए इस दौरान मादा को आकर्षित करने के लिए वे अपने पंख फैलाते हैं और डांस करते हैं.
3.नए पंख
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान मोर के नए पंख भी उगते हैं. ऐसे में इस मौसम में मोर अपने पंख फैलाकर मादा के सामने प्रदर्शन करता है. ऐसा कई बार एक से अधिक मोर भी करते हुए दिख जाते हैं.
4.मोरनी
बता दें कि मोरनी के पास आजादी होती है कि वह किसी भी मोर को अपना मेटिंग पार्टनर चुन सकती है, इसलिए मोरनी मोर के चाल को अच्छे से ऑब्जर्व करती है, ताकि वह अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर चुन सके.
5.मोर की नृत्य की वजह
आमतौर पर मोर के नृत्य को लेकर तरह-तरह की अवधारणा देखने को मिलती है, इसमें से सबसे प्रचलित है कि बारिश आने से पहले मोर नृत्य करता है, लेकिन ऐसा नहीं है. मोर ऐसा मोरनी को रिझाने के लिए करते हैं.