लाइफस्टाइल
सुमित तिवारी | Jun 18, 2025, 12:18 PM IST
1.कैसे बनता है रिश्ता खूबसूरत
शादी का रिश्ता तभी खूबसूरत बनता है जब दोनो पार्टनर्स के बीच इमानदारी और भरपूर प्यार बना रहे और जब दोनों पार्टनर के बीच प्यार रहता है तो दोनों परिवारों के बीच प्यार अपने आप ही बना रहता है.
2.पहला सवाल
शादी लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज आपको अपने पार्टनर हमेशा ये सवाल पूछना चाहिए कि क्या ये शादी आप अपनी मर्जी से कर रही हैं.
3.दूसरा सवाल
दूसरा सवाल आपको ये पूछना की कि क्या आप शादी के बाद अपना करियर जारी रखना चाहती हैं या फिर ब्रेक लेना चाहती है.
4.तीसरा सवाल
शादी से पहले हर लड़की से पूछे की शादी के बाद बच्चे और परिवार बढ़ाने को लेकर आप क्या सोचती है या फिर आपकी क्या राय है.
5.चौथा और पांचवा सवाल
क्या आप रीति-रिवाजों को मानने में कंफर्टेबल हैं और पांचवा आखिरी सवाल कि क्या आप घर की जिम्मेदारियों में दिलचस्पी रखती हैं.