लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Jul 03, 2025, 02:41 PM IST
1.न कुछ लेकर आए हैं न कुछ लेकर जाना है
अक्सर कहा जाता है कि इस संसार में इंसान न तो कुछ लेकर आता है और न ही कुछ लेकर जाता है, व्यक्ति खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा. हालांकि, कुछ चीजें इंसान का मृत्यु के बाद भी पीछा नहीं छोड़ती हैं.
2.मृत्यु के बाद भी पीछा नहीं छोड़ती ये एक चीज
कहा जाता है कि मृत्यु करीब आने पर आत्मा शरीर द्वारा किए गए कर्मों की स्मृति को समेट लेती है और ये कर्म ही मनुष्य को परलोक में सुख और दुख देते हैं. इसके बाद इन्हीं के परिणाम से अगले जन्म में अच्छा बुरा फल मिलता है.
3.7 जन्मों तक कर्म नहीं छोड़ती पीछा
चाणक्य नीति के अनुसार कर्म की गति तो ऐसी है कि 7 जन्मों तक पीछा नहीं छोड़ती है, बता दें कि महाभारत में भी इसका अच्छा उदाहरण मिलता है, जो पितामह भीष्म से जुड़ा हुआ है.
4.क्या है महाभारत की कथा
महाभारत कथा के अनुसार बाणों की शैय्या पर लेटे हुए भीष्म ने जब श्रीकृष्ण से पूछा कि मुझे ऐसी मृत्यु क्यों प्राप्त हुई है, तब श्रीकृष्ण ने उन्हें 7 जन्म पूर्व की घटना याद दिलाई और कहा की 7 जन्म पूर्व आपने अधमरे सांप को उठाकर नागफनी के कांटों पर फेंक दिया था.
5.व्यक्ति का कर्म
इसलिए कहते हैं कि व्यक्ति का कर्म जीवनभर उसका पीछा नहीं छोड़ती है, चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उसे अच्छे-बुरे फल प्राप्त होते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.