लाइफस्टाइल
बिलाल एम जाफ़री | Jul 09, 2025, 08:42 PM IST
1.तालिबान से मुलाकात कर मचाई थी सनसनी
काम से कहीं जयादा अक्सर ही अपने लुक्स, अपने कपड़ों से सुर्खियां बटोरने वाली हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान में असली सनसनी तब मचाई थी जब इन्होने काबुल की यात्रा के दौरान तालिबान के शीर्ष नेतृत्व से भेंट की थी. माना जाता है कि 2021 के बाद यह पहली बार हुआ था जब किसी महिला ने काबुल आकर तालिबान के साथ बातचीत की हो.
2.खूबसूरती के तो कहने ही क्या!
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की उन गिनी चुनी सियासी हस्तियों में है जिनके हुस्न का लोहा सिर्फ उनके मुल्क के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग मानते हैं. हिना को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर ही ये चर्चा चलती है कि अगर वो राजनीति में न होतीं तो जरूर ही वो हमें पाकिस्तानी फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियलों में नजर आतीं.
3.हिना की नजर में आतंकी भी है कॉमन मैन
अपने एक इंटरव्यू के चलते हिना सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल अल जजीरा को दिए गए एक इंटरव्यू के बाद वो लोग मुखर हो गए हैं जिनका एकसूत्रीय एजेंडा हिना और शाहबाज शरीफ की आलोचना था. अपने इंटरव्यू में जिस तरह हिना ने हाफिज सईद के करीबी अब्दुर रऊफ़ का बचाव किया, साबित हो गया कि पाकिस्तान समर्पित आतंकवाद तब तक नियंत्रित नहीं हो सकता जब तक खुद वहां के राजनेता इसकी रोकथाम के लिए आगे नहीं आते.
4.जब बिलावल भुट्टो से जुड़ा था नाम...
पाकिस्तान की सियासत को समझने वाले तमाम लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि हिना एक ऐसी शख्सियत हैं जो अगर सांस भी लेती हैं तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है. कुछ ऐसा ही तब हुआ जब उन्हें तमाम जगहों पर पाकिस्तान के एक अन्य कद्दावर युवा नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ देखा गया. दोनों को साथ देखकर तमाम लोग ऐसे थे जो 'निष्कर्ष' पर पहुंचे और मान लिया कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है.
5.हिना की खूबसूरती के मुरीद हैं लाखों
पास्किस्तान में युवाओं विशेषकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच हिना रब्बानी बहुत पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर हिना के तमाम फॉलोवर्स ऐसे हैं जो एक सुर में इस बात को दोहराते हैं कि हिना एक ऐसी महिला हैं जिनके आगे हॉलीवुड और बॉलीवुड की हसीनाएं पानी भरती हैं