लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Feb 15, 2025, 06:44 PM IST
1.तुलसी से बना ब्राइटनिंग फेस पैक
इसके लिए तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाकर रख लें और 1 चम्मच तुलसी पाउडर में चुटकी भर हल्दी, दही, गुलाबजल और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे पर लगाने से स्किन ब्राइट और ग्लोइंग नजर आएगी. पिगमेंटेशन और झाइयों जैसी समस्या दूर होगी.
2.तुलसी से बना टोनर
1 गिलास पानी में 10 से 12 तुलसी के फ्रेश पत्ते डालकर उबाल लें और जब पानी आधा हो जाए तो इसे किसी स्प्रे बॉटल में भर कर स्टोर करके रख लें. चेहरा धोने के बाद आप इसे अपने फेस पर अच्छे से स्प्रे कर सकते हैं. इससे त्वचा ग्लोइंग नजर आने लगेगी.
3.स्पॉट रिडक्शन पैच
तुलसी की कुछ ताजी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें चुटकी भर हल्दी एड करें और जहां भी आपके पिंपल या एक्ने है वहां लगाएं. यह चेहरे पर होने वाले पिंपल या एक्ने को जल्द से जल्द खत्म कर सकता है.
4.एंटी एक्ने जेल
एक चम्मच एलोवेरा जेल में तुलसी के पत्तों का फ्रेश पेस्ट बनाकर मिक्स कर लें. इसके बाद रात में फेस को वॉश करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं. इससे आपको बेदाग निखरी त्वचा पाने में आपको काफी मदद मिल सकती है.
5.क्विक ब्यूटी हैक
ज्यादा कुछ नहीं तो रोज सुबह अपने चेहरे पर तुलसी के पत्तों को घिस सकती हैं. ये काफी आसान और इफेक्टिव तरीका है. इससे साफ और निखरी हुई स्किन मिलेगी. इसके अलावा सुबह टहलते हुए तुलसी के कुछ पत्ते चबा भी सकते हैं. इससे सेहत और स्किन दोनों बेहतर रहेगा.