लाइफस्टाइल
आकांक्षा सिंह | Nov 15, 2024, 08:11 AM IST
1.करीना कपूर
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और TIRA की ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर बुधवार शाम जियो वर्ल्ड प्लाजा में टीरा के फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च पर पहुंचीं, जहां उन्होंने यवेस सेंट लॉरेंट (YSL) की कपड़े पहने थे.
2.सोनाली बेंद्रे
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी इस इवेंट में शामिल हुईं, जिन्होंने काले रंग की कोल्ड-शोल्डर आउटफिट के साथ बड़े गोल्डन इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे.
3.कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी, जो टीरा की दूसरी ब्रांड एंबेसडर हैं. इन्होंने लाल रंग के सूट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा, उनके इस लुक ने लाल गुलाब की तरह एक खास छाप छोड़ी.
4.श्रेया सरन
श्रेया सरन ने पीले रंग के सीक्विन टॉप और रंगीन स्कर्ट पहनकर अपने फंकी और आकर्षक अंदाज से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
5.टीरा ब्रांड एंबेसडर
इतना ही नहीं ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर, कियारा आडवाणी और सुहाना खान ने ‘पीच कार्पेट’ पर एक साथ पोज देकर इस खास मौके की शोभा बढ़ाई.
6.नीता अंबानी
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी, जो टीरा की संस्थापक हैं, ने इस इवेंट पर अपनी मौजूदगी से इसे और खास बना दिया.
7.राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और फोटोग्राफरों के सामने पोज भी दिए.
8.शालिनी पासी
इस इवेंट में शालिनी पासी, नीलम कोठारी सोनी और सीमा सजदेह भी शिरकत करने पहुंचे.
9.शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ इस स्टोर लॉन्च में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम में ग्लैमर और भी बढ़ गया.