लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Jun 25, 2025, 06:22 PM IST
1.चंदन और गुलाबजल
एक चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच गुलाबजल को मिलाकर, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें, इसके बाद फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और चेहरे की रौनक बढ़ती है. इतना ही नहीं यह मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने में भी फायदेमंद है.
2.चंदन और हल्दी
एक चम्मच चंदन पाउडर, ½ चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच दूध मिलाएं, पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें. इससे त्वचा का ग्लो बढ़ता है और कील-मुंहासे कम होते हैं. इससे स्किन इन्फेक्शन से भी बचाव होता है.
3.चंदन और दही
इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद पानी से धो लें. इस फेस पैक से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और स्किन का ऑयल कंट्रोल होता है. इससे स्किन के डेड सेल्स भी साफ होते हैं.
4.चंदन और शहद
इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर और ½ चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धोएं, इस फेस पैक को लगाने से त्वचा मॉइस्चराइज होती है और इससे झुर्रियों कम होती हैं. इससे त्वचा में कसाव आता है.
5.चंदन और नींबू
इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर और ½ चम्मच नींबू का रस मिलाएं, फिर इसे चेहरे पर लगा लें. इसके बाद 10-15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह त्वचा के दाग-धब्बे हल्के करता है और स्किन का ऑयल कंट्रोल करता है. इससे चेहरा ब्राइट नजर आता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.