भारत
सुशील नैथेनियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि हम वहां से लौटने ही वाले थे कि मेरे पति ने मुझसे कहा कि उन्हें वॉशरूम जाना है. जब वे वॉशरूम से बाहर आए तो अचानक तेज आवाज आई और हमने सोचा कि रोपवे टूटने की आवाज आई है लेकिन जब पलटकर देखा तो पहला आदमी दिखाई दिया जिसे गोली लगी थी. एक लड़की रो रही थी और कह रही थी कि हमें मार दिया जाए. सभी भागने लगे और इधर-उधर छिपने लगे. हम वॉशरूम के पीछे छिप गए... हम सभी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन आतंकवादियों ने हमें ढूंढ़ लिया.