भारत
Election Story: अभी तक आपने सबसे ज्यादा बार या सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतने (Election Winner) वाले नेताओं (Politicians) के बारे में सुना होगा. आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में बताएंगे जिनका मक्सद ही चुनाव हारना (to Lose Election) है. जो पिछले 3 दशकों में करीब 238 चुनाव (Elections) हार चुके हैं. जीतने का तो नहीं लेकिन चुनाव हारने के मामले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना चुके हैं.