भारत
Pahalgam Terror Attack: आज पूरे देश की आंखें नम हैं क्योंकि पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों के पार्थिव शरीर आज उनके घरों उनके परिनारों के पास पहुंचे हैं.पूरे रीति रिवाज़ों के साथ भारी मन से अपनों को अंतिम विदाई दी जा रही है...सबसे मन में दुख तो है ही...गुस्सा भी है..सवाल भी है कि आख़िर छुट्टी मनाने गए लोगों की क्या ग़लती थी जिन्हें गोलियों से भूम दिया गया..किसी ने पति खोया, किसी ने पिता खोया..किसी ने बेटा किसी ने भाई...पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ हैं..