जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
Nashik News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नासिक में 12 बेरोजगार युवकों के बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम जमा होने से हंगामा मच गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Nashik News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) की गहमागहमी के बीच नासिक में 12 बेरोजगार युवकों के बैंक खाते में अचानक किसी ने 125 करोड़ रुपये जमा करा दिए. घर में नौकरी नहीं होने से जहां खाने के भी लाले पड़े हुए थे, वहां अचानक बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम जमा होने का मैसेज मिलते ही सभी बेरोजगार सदमे में आ गए. सभी मैसेज की सत्यता जानने बैंक पहुंच गए, जहां बैंककर्मी भी उनके खाते में इतनी बड़ी ट्रांजेक्शन देखकर हैरान रह गए. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि यह रकम चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए इन बैंकखातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे बिना किसी की जानकारी में आए यह पैसा निकालकर चुनाव में इस्तेमाल किया जा सके. इस मामले में बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत की भी संभावना मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह सभी एंगल से जांच कर रही है.
एक ही बैंक में हैं सभी के खाते
नासिक पुलिस के मुताबिक, इन सभी बेरोजगार युवाओं के खाते मालेगांव मर्चेंट बैंक में हैं. बैंक कर्मचारियों ने भी यह पुष्टि की है कि यह रकम इन युवाओं की नहीं है. यह रकम किसी अन्य व्यक्ति ने उनके खाते में ट्रांसफर की है. इन बैंक खातों से कभी 1 लाख रुपये तक का भी ट्रांजेक्शन एकसाथ नहीं हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बैंक ने कहा- हमारी नहीं है कोई गलती
पहली नजर में इस बात की भी छानबीन की गई है कि कहीं बैंक की गलती से किसी अन्य का पैसा इन बेरोजगारों के खाते में ट्रांसफर तो नहीं हो गया है. पुलिस के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने अपने सिस्टम की छानबीन कर ली है. उन्होंने बैंकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण इन युवाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर होने की बात को खारिज कर दिया है. ऐसे में यह तय है कि ये रकम किसी अन्य व्यक्ति ने ही इनके खाते में जमा कराई है.
चुनाव प्रचार के बीच लगातार हुआ है खातों से करोड़ों का लेनदेन
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन 12 युवाओं के बैंक खाते में पैसा आने का यह पहला मामला नहीं है. उनके खाते में चुनाव प्रचार के बीच पिछले 20 दिन के दौरान लगातार बड़े ट्रांजेक्शन हुए हैं. News18 की खबर के मुताबिक, इन खातों में करीब 500 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. सारा लेनदेन शैल कंपनियों (फर्जी कंपनियों) के नाम से किया गया है और हर बार 10 से 15 करोड़ रुपये की रकम हर खाते में जमा कराई गई है. जांच में यह भी पता लगा है कि कुछ दिन पहले इन युवकों के आधार कार्ड पैन कार्ड व हस्ताक्षर सिराज अहमद नाम के व्यक्ति ने धोखे से ले लिए थे. सिराज ने इन सभी को मालेगांव बाजार समिति में नौकरी दिलाने का लालच दिया था. इसके बाद से सिराज का कुछ पता नहीं है. पुलिस सिराज नाम के इस व्यक्ति को भी तलाश कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.