जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
Subramanian Swamy ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. नई संसद के उद्घाटन पर पीएम मोदी द्वारा किए गए पूजन को लेकर स्वामी की तुलना रावण से कर दी है.
डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को नई संसद का उद्घाटन किया था. इसको लेकर विपक्षी दल पीएम मोदी की जमकर आलोचना कर रहे हैं लेकिन इस बीच BJP के ही एक नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद ने ही पीएम मोदी पर तंज कसा है और उनकी तुलना रावण से कर दी है. ये नेता कोई और नहीं बल्कि सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian Swamy) हैं. उन्होंने इस दौरान चीन द्वारा भारतीय सेना में घुसपैठ का उल्लेख किया है.
दरअसल, पीएम मोदी ने नई संसद भवन के उद्घाटन किया और इस दौरान हवन पूजन किया गया. पूजन के लिए तमिलनाडु के अधीनम मठ के संतों को बुलाया गया था और इसी मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट करके तंज कसा है.
यह भी पढ़ें- कुत्ते ने सुलझा डाली बच्ची के रेप और मर्डर की गुत्थी, कुछ यूं की पुलिस और परिवार की मदद
Xi led China has once again demonstrated that even if China continues to put Bharat Mata in chains, and amputates her, Modi, Waiter, and Suit Boot will only groan and moan and say “koi aaya nahin”. Tantrik pujas always hits back and paralyses as was seen with Ravan.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 28, 2023
सुब्रमण्यन स्वामी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "शी जिनपिंग के नेतृत्व वाले चीन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि चीन भले ही भारत माता को जंजीरों में जकड़ना जारी रखे और उन्हें हमारी जमीन से अलग कर दे. मोदी केवल विलाप करते हुए यही कहते रहेंगे कि ‘कोई आया नहीं’. स्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि तांत्रिक पूजा हमेशा उल्टी पड़ती है और पंगु बना देती है जैसा कि रावण के साथ हुआ था.
यह भी पढ़ें- OYO Hotel में शख्स ने की शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या, पति को वीडियो कॉल करके खुद लगा ली फांसी
गौरतलब है कि यह सुब्रमण्यन स्वामी ने कोई पहली बार पीएम मोदी पर हमला नहीं बोला है बल्कि वे समय-समय पर विदेश नीति से लेकर मोदी की इकॉनमिक नीतियों को लेकर उनकी आलोनचा करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही सुब्रमण्यन स्वामी ने पीएम मोदी की तुलना किंग जोम उन से कर दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.