Twitter
Advertisement

Cloud Burst In Uttarkashi: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा में आई बाढ़, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

इस देश के ऊपर से कभी नहीं उड़ता हवाई जहाज, जानें इसके पीछे की ये 5 वजहें

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रहते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Punjab Terror Attack: फ्रांस-ग्रीस से रची गई पंजाब में बड़े आतंकी हमलों की साजिश हुई फेल, 5 पॉइंट्स में पढ़ें पूरी बात

Punjab Terror Attack: पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने बताया कि 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो दो खालिस्तानी टैरर मॉडयूल्स का हिस्सा थे. ये दोनों मॉडयूल्स विदेशी धरती से चलाए जा रहे थे.

Latest News
Punjab Terror Attack: फ्रांस-ग्रीस से रची गई पंजाब में बड़े आतंकी हमलों की साजिश हुई फेल, 5 पॉइंट्स में पढ़ें पूरी बात

Punjab Police को खालिस्तानी आतंकियों के पास बहुत सारे खतरनाक हथियार मिले हैं.

Punjab Terror Attack: पंजाब में विदेशी धरती से रची जा रही बड़े आतंकी हमलों की साजिश फेल हो गई है. पंजाब पुलिस ने शनिवार को 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दो अलग-अलग खालिस्तानी टैरर मॉडयूल्स (Khalistani Terror Modules) का हिस्सा है. ये दोनों टैरर मॉडयूल्स विदेशी धरती से चलाए जा रहे थे और इन्हें चलाने में पाकिस्तानी आतंकी एजेंसी ISI की तरफ से मदद दी जा रही थी. पंजाब पुलिस (Punjab Police) इन मॉडयूल्स को ध्वस्त करने के साथ ही दो RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड्स), IED विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए हैं. पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव (IPS Gaurav Yadav) ने बताया कि इनमें से एक मॉडयूल फ्रांस बेस्ड खालिस्तानी आतंकी चला रहा है, जबकि दूसरे को ग्रीस में बैठे आतंकी की तरफ से ऑपरेट किया जा रहा है.

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि पुलिस ने क्या-क्या बताया है-

1. दो मॉडयूल पकड़े गए, दोनों विदेश से संचालित
डीजीपी यादव के मुताबिक, पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दो अलग-अलग खालिस्तानी टैरर मॉडयूल के लिए काम कर रहे थे. पहला टैरर मॉडयूल फ्रांस में बैठे खालिस्तानी आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता चला रहा था, जबकि दूसरे टैरर मॉडयूल को ग्रीस में बैठा खालिस्तानी आतंकी जसविंदर उर्फ मन्नू अगवान आदेश देता है. ये दोनों आतंकी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) के गुर्गे हैं. BKI विदेशों से ही पंजाब की धरती पर अशांति और आतंक फैलाने की साजिश पाकिस्तानी मदद से रचता रहता है.

2. साजिश पाकिस्तानी ISI की, अंजाम देना था BKI को
पंजाब में आतंकी हमले की साजिश को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर रचा गया था, जिसे अंजाम देने की जिम्मेदारी BKI को मिली थी. BKI ने यह जिम्मेदारी सत्ते और मन्नू को दी थी. डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि यह पंजाब की शांति और स्थिरता को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे ट्रांसनेशनल टैरर नेटवर्क को तगड़ा झटका है.

3. पुलिस ने बरामद किए हैं आतंकियों से ये हथियार
डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने इस टैरर मॉडयूल से दो RPG, एक लॉन्चर, 2.5-2.5 किलोग्राम के दो IED विस्फोटक, डेटोनेटर के साथ दो हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल से संचालित दो किलोग्राम RDX विस्फोटक, 5 विदेशी पिस्टल (ब्रेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, एक वायरलैस और तीन वाहन बरामद किए हैं.

4. पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं ये लोग
डीजीपी के मुताबिक, पुलिस ने सत्ते के मॉडयूल में गिरफ्तार किए गए लोगों में कपूरथला निवासी जतिंदर उर्फ हनी और जगजीत उर्फ जग्गा, होशियारपुर निवासी हरप्रीत और जगरूप शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ UAPA और विस्फोटक कानून के तहत अमृतसर में मुकदमा दर्ज किया गया है. दूसरे टैरर मॉडयूल में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ भी UAPA और विस्फोटक कानून के तहत बटाला में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनके बाकी साथियों को भी दबोचा जा सके.

5. हैप्पी पासिया के बाद दूसरी बड़ी सफलता
पंजाब को अशांत बनाने की साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकवादियों पर शिकंजा कसने में यह तीन दिन में दूसरी बड़ी सफलता मिली है. दो दिन पहले पंजाब में 14 जगह ग्रेनेड अटैक करा चुके आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. हैप्पी के खिलाफ 29 मुकदमे पंजाब में दर्ज है और उसे पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी रिंदा का करीबी साथी माना जाता है. भारतीय एजेंसियों की तरफ से सौंपी गई मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट के आधार पर अमेरिका में FBI ने हैप्पी को गिरफ्तार किया है. अब उसे भारत प्रत्यर्पित कराया जाएगा.

(With PTI Inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement