भारत
Jammu And Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. साथ ही कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई है. कटरा से बनिहाल के बीच उन्होंने 359 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज का भी उद्घाटन
Jammu And Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कश्मीर घाटी के लोगों का पिछले 22 साल से चल रहा इंतजार खत्म हो गया है. पीएम मोदी ने कटरा-बनिहाल रेल सेक्शन का उद्घाटन करने के साथ ही कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा दी है. अब यह ट्रेन 7 जून से रोजाना कश्मीर घाटी को जम्मू के साथ जोड़ेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री इस रेल सेक्शन पर चिनाब नदी पर बनाए गए दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर भी पहुंचे और इसे भी आम जनता को लोकार्पित कर दिया. 359 मीटर ऊंचा चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है. इस आर्क ब्रिज को भारतीय इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना बताया जा रहा है, जिसे भूकंप और 200 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा तेज गति के चक्रवात भी नहीं हिला पाएंगे. प्रधानमंत्री ने 272 किलोमीटर लंबे और 36 सुरंगों व 943 पुलों वाले उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया है. अब टूरिस्ट्स दिल्ली से ट्रेन में बैठकर सीधे कश्मीर घाटी पहुंच पाएंगे.
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi inspects Chenab Bridge. He will inaugurate the bridge shortly.
— ANI (@ANI) June 6, 2025
Chenab Rail Bridge, situated at a height of 359 meters above the river, is the world's highest railway arch bridge. It is a 1,315-metre-long steel arch bridge engineered to… pic.twitter.com/IMf6tGOZH7
स्पेशल ट्रेन से चिनाब ब्रिज पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी एक स्पेशल ट्रेन से चिनाब ब्रिज पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी रहे. पीएम मोदी ने ब्रिज बनाने वाले इंजिनियर और मजदूरों से भी मुलाकात की है. इसके बाद उन्होंने ब्रिज का उद्घाटन किया. फिर पीएम मोदी ने इसी ट्रैक पर अंजी ब्रिज (Anji Bridge) का भी उद्घाटन किया, जो भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।#KashmirOnTrack
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/91Bhq05iaV
चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज की ये हैं खासियत
कटरा में पीएम मोदी ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
कटरा वापस लौटने के बाद पीएम ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Katra Srinagar Vande Bharat Express Train) को भी हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन अब रोजाना एक बार कटरा से श्रीनगर के लिए और एक बार श्रीनगर से कटरा के लिए चला करेगी. इससे अब कोई भी व्यक्ति ट्रेन के जरिये भी कश्मीर घाटी में श्रीनगर तक पहुंच पाएगा.
#WATCH | Katra, J&K: Prime Minister Narendra Modi flags off Vande Bharat Express, connecting Katra and Srinagar, from Katra Railway Station. #KashmirOnTrack
— ANI (@ANI) June 6, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/ghJREpDfii
इसे टूरिज्म के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि हवाई यात्रा महंगी होने और सड़क यात्रा मुश्किल होने के कारण जो टूरिस्ट अब तक जम्मू रीजन में ही घूमकर लौट जाते थे, वे अब कश्मीर घाटी में भी पहुंचेंगे और स्थानीय इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा.
#WATCH | Katra, J&K: Before flagging off Vande Bharat Express connecting Katra and Srinagar from Katra Railway Station, Prime Minister Narendra Modi interacted with school children onboard. He also interacted with members of the Railway staff who are on the train.… pic.twitter.com/9Hs1s6akMU
— ANI (@ANI) June 6, 2025
यह होंगी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग्स
272 किमी के USBRL प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाई
पीएम मोदी ने कटरा स्टेडियम में सार्वजनिक रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने, उद्घाटन करने और राष्ट्र को समर्पित करने का काम भी करेंगे. इनमें सबसे अहम उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट है, जिसकी कुल लंबाई 272 किलोमीटर है. 43,780 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में 36 सुरंगें (कुल लंबाई 119 किमी) और 943 पुल शामिल हैं. इससे पूरे साल कश्मीर घाटी की देश से निर्बाध रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो जाएगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone, inaugurates and dedicates to the nation multiple development projects worth over Rs 46,000 crore at Katra. #KashmirOnTrack
— ANI (@ANI) June 6, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/11hWy4ydLK
क्या होगी USBRL प्रोजेक्ट की खासियतें
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.