भारत
Manav Sharma Suicide Case: आगरा में TCS कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने 40 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. मानव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें पत्नी के शादी से पहले संबंधों को लेकर बहुत कुछ कहा था.
Manav Sharma Suicide Case: आगरा का चर्चित मानव शर्मा सुसाइड केस आपके याद होगा? मानव शर्मा TCS कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर थे. उन्होंने 40 दिन पहले आगरा में सुसाइड कर ली थी. मानव ने सोशल मीडिया पर लाइव सुसाइड की थी. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने बेहद भावुक अंदाज में अपनी पत्नी निकिता के शादी से पहले के संबंधों पर बात की थी. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मानव के परिवार ने उनकी आत्महत्या के लिए निकिता को जिम्मेदार बताया था. इसके बाद निकिता के भी कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो अपनी सफाई देती दिख रही थीं. मानव के परिवार की तरफ से निकिता और उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और उसके परिवार ने कानून की मदद लेने की भी कोशिश की थी, लेकिन राहत नहीं मिलने पर वे फरार हो गए थे. अब आगरा पुलिस ने 40 दिन बाद निकिता और उसके पिता निपेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को गुजरात के अहमदाबाद जिले से गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाया गया है. अहमदाबाद में दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपे हुए थे.
पत्नी को मायके छोड़ने के बाद की थी सुसाइड
मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह सुसाइड की थी. उनका शव आगरा की डिफेंस कॉलोनी में उनके घर पर फांसी पर लटका मिला था. इससे एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को वो मुंबई से लौटे थे और अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़कर आए थे. मानव ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी.
मानव की बहन को मोबाइल में मिला था वीडियो
मानव की बहन आकांक्षा को उसके मोबाइल में वह वीडियो मिला था, जो मानव ने सुसाइज करने से पहले बनाया था. इस वीडियो में निकिता के शादी से पहले के अफेयर और शारीरिक संबंधों को लेकर मानव ने बेहद भावुक अंदाज में बात की थी. मानव इससे बेहद दुखी दिखाई दे रहे थे. साथ ही उन्होंने और भी बहुत सारी बातें कही थीं. इसके बाद ही मानव के परिवार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर ही निकिता और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
निकिता और उसके पिता हो गए थे फरार, पुलिस ने रखा था इनाम
पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे में मानव की पत्नी निकिता शर्मा, निकिता के पिता निपेंद्र, मां और बहन को आरोपी बनाया गया था. इन सभी के खिलाफ मानव को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. मुकदमा दर्ज होते ही 28 फरवरी की सुबह निकिता और उसके पिता फरार हो गए थे, जबकि उसकी मां और बहन को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. निकिता के पिता ने प्रयागराज हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी, लेकिन उनकी अर्जी नामंजूर हो गई. निकिता और उसके पिता का पता नहीं लगने पर उनके खिलाफ 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसके बाद उनके अहमदाबाद में छिपे होने की खबर मिली थी. इस खबर के बाद आगरा पुलिस के एएसपी सदर विनायक भोसले के नेतृत्व में गई टीम ने छापा मारकर दोनों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था. अहमदाबाद कोर्ट से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाकर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें रिमांड पर सौंप दिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.