भारत
Bengaluru Metro train नेटवर्क पर चलने वाली महिला यात्रियों के वीडियो-फोटो अपलोड करने वाले युवक के इंस्टाग्राम पर 5,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आरोपी एक निजी कंपनी के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में जॉब करता है.
Bengaluru News: एक युवक को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अजब सा फंडा अपनाना भारी पड़ गया है. 27 वर्षीय युवक को बेंगलुरु मेट्रो नेटवर्क (Bengaluru Metro Train) में सफर करने वाली महिला यात्रियों की फोटोज और वीडियोज क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गाय है. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, युवक के खिलाफ बुधवार को शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया था और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
नौकरी पर आते-जाते समय क्लिक करता था वीडियो-फोटो
बेंगलुरु पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (साउथ) लोकेश बी. जगालासर के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम दिगनाथ है और वह कर्नाटक में हावेरी इलाके का रहने वाला है. बेंगलुरु में वह पीन्या इलाके में रहता है और उसे वहीं से हिरासत में लिया गया है. युवक का बेंगलौर मेट्रो क्लिक्स (@metro_chicks) नाम से इंस्टाग्राम हैंडल है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एक निजी कंपनी के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में नौकरी करता है और काम पर आते-जाते समय ही वह मेट्रो ट्रेन में महिलाओं की तस्वीरें व वीडियो क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर करता है.
क्या फोटो-वीडियो अपलोड करने पर मिल रहे थे पैसे?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिगनाथ से पूछताछ चल रही है. उससे यह पूछा जा रहा है कि क्या वह इंस्टाग्राम के अलावा किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी फोटो-वीडियो अपलोड करता है? क्या उसे इन फोटो-वीडियो को अपलोड करने के बदले पैसे मिल रहे हैं? पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह काम अकेला करता था या इस तरह महिलाओं के फोटो-वीडियो क्लिक करने वाले किसी गैंग का हिस्सा है.
5,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं इंस्टा अकाउंट के
दिगनाथ के इंस्टा अकाउंट को 5,000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उसके अकाउंट पर बेंगलुरु में महिला मेट्रो यात्रियों के फोटोज और वीडियोज अपलोड मिले हैं. ये फोटो-वीडियो ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्म, दोनों जगह क्लिक किए गए हैं. इस अकाउंट के बारे में एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने बेंगलुरु पुलिस को टैग करके शिकायत की थी और एक्शन लेने की अपील की थी. इसके बाद अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई और सभी फोटो व वीडियो डिलीट करा दिए गए. बाद में इन्हें इंस्टाग्राम से भी हटवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि फोटो या वीडियो में दिख रही किसी भी महिला को यह जानकारी नहीं थी कि कोई उन्हें कैमरे से शूट कर रहा है. ऐसे में यह बेहद गंभीर अपराध बन जाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.