भारत
Lucknow Viral Video: आर्मी कर्नल के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर विनय सरोज ने यह दबंगई 21 जून को दिखाई थी, जिसका वीडियो आज सामने आया है. इस मामले में कर्नल ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के एक इंस्पेक्टर ने सरेआम कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया. शहर की एक बिजी रोड पर इंस्पेक्टर पहले अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड लेकर आया. सामने से अपनी गाड़ी में पत्नी और बेटी के साथ आ रहे इंडियन आर्मी (Indian Army) के एक कर्नल ने इंस्पेक्टर को टोका तो वह भड़क गया. इंस्पेक्टर ने कार से नीचे उतरने के बाद कर्नल के साथ उनकी पत्नी और बेटी के सामने ही पहले गालीगलौच की और फिर उन्हें थप्पड़ मार दिया. आरोप है कि इसके बाद इंस्पेक्टर अपनी कार में बैठकर उसे तेजी से उनके पैर पर चढ़ाता हुआ वहां से भाग गया. 21 जून को हुई इस घटना की शिकायत आर्मी कर्नल ने पुलिस को दी. इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इंस्पेक्टर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
शनिवार को दर्ज कराया था कर्नल ने केस
पटना में NCC महानिदेशालय में तैनात कर्नल आनंद प्रकाश सुमन ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत शनिवार को दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि लखनऊ में वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ जा रहे थे. इसी दौरान सामने गलत साइड से आ रही कार के ड्राइवर को टोकने पर उसने नीचे उतरकर उनके साथ अभद्रता की और उनके बाएं पैर पर कार चढ़ाकर वहां से भाग गया. आरोपी ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और मुझे गाली देने लगा. जैसे ही मैंने अपनी कार विंडो का शीशा नीचे उतारा, उसने मुझे थप्पड़ मार दिया. जब मैं कार से नीचे उतरा तो उसने मुझे अपनी और मेरी कार के बीच कुचलने की कोशिश की, जिससे उसकी कार का पहिया मेरे बाएं पैर पर चढ़ गया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सफेद रंग की ब्रेजा कार में सवार आरोपी रॉन्ग साइड जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. सामने से सफेद रंग की कार में कर्नल आ रहे थे, जिसके सामने आरोपी की गाड़ी अड़ जाती है. कर्नल बचाकर साइड से निकलने की कोशिश करते हुए आरोपी को कुछ कहते हैं, जिसके बाद वह गुस्से में दरवाजा खोलकर नीचे उतरता है और कार में बैठे कर्नल को चांटा मारता है. साथ ही गुस्से में आरोपी कुछ कहता हुआ भी दिख रहा है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर का कर्नल को थप्पड़ जड़ने का CCTV आया सामने.लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश ने PGI कोतवाली में तहरीर दी.इंस्पेक्टर पर थप्पड़ मारने,पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप.आरोपी कौन यूपी पुलिस..जांच कौन करेगी यूपी पुलिस@myogiadityanath @myogioffice @Uppolice pic.twitter.com/u8rbcyhnOh
— Jitendra Awasthi Journalist 🇮🇳 (@ZeeJitendra) June 25, 2025
फरार है पुलिस इंस्पेक्टर, मोबाइल भी है स्विच ऑफ
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज के तौर पर हुई है. विनय इस समय फरार है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है. उसकी तलाश की जा रही है. लखनऊ के डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक, कर्नल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी साबित होगा, उसे गंभीर दंड दिया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.