जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
Viral Metro Video: कोलकाता मेट्रो ने एस्प्लेनेड स्टेशन से हावड़ा मैदान स्टेशन तक के अंडरग्राउंड टनल की पहली टेस्टिंग की है. इस सफर में ट्रेन ने हुगली नदी के नीचे 520 मीटर का सफर तय किया है.
डीएनए हिंदी: Kolkata News- देश में मेट्रो ट्रेन सफर के इतिहास में एक और गोल्डन पेज दर्ज हो गया है. कोलकाता मेट्रो बुधवार को देश की पहली ऐसी मेट्रो सेवा बन गई, जिसमें ट्रेन नदी के नीचे टनल में सफर तय करेगी. कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) ने यह इतिहास उस समय बनाया, जब एस्प्लेनेड स्टेशन (Esplanade station) से हावड़ा मैदान स्टेशन (Howrah Maidan Station) तक बनाए गए 4.8 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड ट्रैक की पहली टेस्टिंग की गई. इस सफर के दौरान ट्रेन ने दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर हुगली नदी (Hooghly River) के नीचे टनल के अंदर करीब 520 मीटर लंबा सफर तय किया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. इस सफर का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जमीन में 33 मीटर गहराई पर बनाया गया है ट्रैक
कोलकाता मेट्रो का यह नया अंडरग्राउंड ट्रैक करीब 4.8 किलोमीटर लंबा है. ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर अंडरग्राउंड ट्रैक की गहराई करीब 33 मीटर रहेगी. बुधवार को ट्रेन को परीक्षण के लिए उतारने से पहले बाकायदा पूजा-पाठ की गई. इस दौरान मेट्रो रेलवे के एडिशनल जनरल मैनेजर एचएन जायसवाल के साथ ही KMRCL के अन्य अफसरों ने भी मेट्रो ट्रेन में इस एतिहासिक सफर का मजा लिया. दो मेट्रो कोच की इस ट्रेन के हावड़ा मैदान स्टेशन पहुंचने के बाद भी पूजा की गई.
Kolkata Metro creates History!For the first time in India,a Metro rake ran under any river today!Regular trial runs from to will start very soon. Shri P Uday Kumar Reddy,General Manager has described this run as a historic moment for the city of pic.twitter.com/sA4Kqdvf0v
— Metro Rail Kolkata (@metrorailwaykol) April 12, 2023
45 सेकंड में पार करेगी नदी को
इस ट्रैक में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर लंबी टनल से ट्रेन गुजरेगी, जो सतह से करीब 32 मीटर गहराई पर बनाई गई है. कोलकाता मेट्रो की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह 520 मीटर का सफर तय करने में मेट्रो ट्रेन को 45 सेकंड का समय लगेगा. नदी के नीचे बनी टनल को बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.