Twitter
Advertisement

Cloud Burst In Uttarkashi: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा में आई बाढ़, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

इस देश के ऊपर से कभी नहीं उड़ता हवाई जहाज, जानें इसके पीछे की ये 5 वजहें

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रहते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Agra News: 30  महीने में 25 बार मां बनी एक ही महिला, 5 बार नसबंदी भी हो गई, आगरा में हेल्थ डिपार्टमेंट का खेल चौंका देगा

Agra News: मां बनने वाली महिलाओं और नसबंदी कराने वाली महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का बड़ा घोटाला आगरा में पकड़ा गया है. जिससे जननी सुरक्षा योजना को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

Latest News
Agra News: 30  महीने में 25 बार मां बनी एक ही महिला, 5 बार नसबंदी भी हो गई, आगरा में हेल्थ डिपार्टमेंट का खेल चौंका देगा

Agra News: एक महिला एक साल में कितनी बार बच्चे पैदा कर सकती है? यदि ये सवाल आपसे पूछा जाए तो आप इसे बेतुका सवाल बताते हुए कहेंगे कि महिला एक बार ही बच्चा पैदा कर सकती है. लेकिन आगरा में एक महिला का ढाई साल में 25 बार प्रसव करा दिया गया. कम से कम हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े तो यही कह रहे हैं. इतना ही नहीं उन ढाई साल के दौरान उस महिला की 5 बार नसबंदी भी करा दी गई और उसे 45 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी कर दिया गया. यह कारनामा उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वित्तीय ऑडिट में सामने आया है. इस चौंकाने वाले खुलासे से पता चला है कि एकतरफ केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा और महिला नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठा रही है, तो दूसरी तरफ जिला स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत चलने वाली इन योजनाओं को कैसे घोटालों की बलि चढ़ा दिया जा रहा है. 

प्रोत्साहन राशि हड़पने के लिए हुआ खेल
NHM के तहत चल रही जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) और महिला नसबंदी योजना (Woman Sterilization Scheme) के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस प्रोत्साहन राशि को हड़पने के लिए ही यह खेल किया गया है. ऑडिट में सामने आया है कि एक ही महिला के नाम पर बार-बार प्रसव और नसबंदी दिखाकर 45 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि निकाल ली गई. इस खेल के पीछे फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और डॉक्टरों की मिलीभगत होने का दावा किया जा रहा है. सीएचसी अधीक्षक, डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी इस खेल में शामिल बताए जा रहे हैं. 

सीएमओ ने बनाई जांच टीम
जी न्यूज हिंदी की खबर के मुताबिक, आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने इस घोटाले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है. सीएमओ के मुताबिक,'इस घोटाले में जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे. यह भुगतान आशा कार्यकत्री के वाउचर पर 48 घंटे के भीतर कर दिया जाता है. मैंने बैंक डिटेल निकलवाई है. उसकी भी जांच चल रही है. उसमें भी देखा जाएगा कि पेमेंट कब-कब और किसे हुआ है. 

आगरा जिले में 38 लाख रुपए के घोटाले की आशंका
आगरा में वित्तीय ऑडिट के बाद करीब 38.95 लाख रुपये के घोटाले की आशंका सामने आ रही है. यह भुगतान लेडी लॉयन अस्पताल, एसएस मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिये किया गया है और संदेह के दायरे में है, जिसके सत्यापन के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि NHM के तहत गर्भवती महिलाओं को शहर में 1,000 रुपये और ग्रामीण इलाके में 14,00 रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह नसबंदी कराने वाली महिला को भी 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है. यह प्रोत्साहन राशि सीधे महिला के बैंक खाते में जाती है. इसी प्रोत्साहन राशि की बंदरबांट ऑडिट में सामने आई है.

(Inputs- आगरा से सैय्यद शकील)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement