Twitter
Advertisement

स्वास्थ्य से लेकर सफलता में बाधा देता है कुंडली में गुरू के कमजोर होने का संकेत, इस रत्न को धारण करने से मिलता है लाभ

Bihar: वोटर लिस्ट से नाम कटने पर भड़के तेजस्वी यादव, अब चुनाव आयोग ने दी सफाई

'कितना दिखावा करती है', Labubu की दीवानी हुईं उर्वशी रौतेला, फिर से फॉलो किया ट्रेंड, इस बार दिया ये ट्विस्ट

Numerology: बेहद भरोसेमंद होती हैं इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियां, प्यार या परिवार किसी को नहीं देती धोखा

Numerology: एक-दूसरे के 'कट्टर दुश्मन' होते हैं इन 2 मूलांक के लोग, सूर्य और शनि देव का रहता है प्रभाव

EC On Sir Issues: देश में Sir की दिशा में बड़ा कदम, चुनाव आयोग ने राज्यों को जारी किए नये दिशा निर्देश

IIT बॉम्बे में स्टूडेंट ने छत से कूदकर दी जान, कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

Oldest Frozen Embryo Baby: विज्ञान का चमत्कार! 1994 में स्टोर किए गए भ्रूण से 30 साल बाद जन्मा दुनिया का सबसे 'बुजुर्ग नवजात' 

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की किस्त प्रधानमंत्री ने आज बनारस से की ट्रांसफर, पैसा आया या नहीं? 5 मिनट में चेक करें

12th फेल के लिए विक्रांत मैसी ने चार्ज की थी इतनी रकम, जानें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर की नेटवर्थ

Lucknow News: इनकमटैक्स ऑफिस में जॉइंट कमिश्नर ने डिप्टी कमिश्नर को पीटा, IPS Raveena Tyagi के पति हैं पीड़ित IRS Gaurav Garg

Lucknow News: डिप्टी इनकमटैक्स कमिश्नर गौरव गर्ग के ऊपर हमला करने वाले जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं. पिछले दिनों एक क्रिकेट मैच के दौरान भी उन्होंने हंगामा किया था.

Latest News
Lucknow News: इनकमटैक्स ऑफिस में जॉइंट कमिश्नर ने डिप्टी कमिश्नर को पीटा, IPS Raveena Tyagi के पति हैं पीड़ित IRS Gaurav Garg

Lucknow Income Tax ऑफिस में जॉइंट कमिश्नर के हमले से घायल डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐन आला अफसरों की नाक के नीचे वीआईपी इलाके हजरतगंज में आयकर विभाग का ऑफिस कुश्ती का अखाड़ा बन गया. डिप्टी इनकमटैक्स कमिश्नर गौरव गर्ग (IRS Gaurav Garg) को जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा (IRS Yogendra Mishra) ने दफ्तर के अंदर जमकर पीट दिया है. योगेंद्र मिश्रा ने IRS गौरव गर्ग के दफ्तर के कमरे में दरवाजा बंद करके उनके साथ मारपीट की है. यह घटना गुरुवार शाम को हुई, जिसके बाद घायल गौरव गर्ग को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जाना पड़ा है. अस्पताल में गौरव गर्ग की मेडिकल जांच की गई है, जिसके बाद गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरव गर्ग दबंग IPS अफसर रवीना त्यागी (IPS Raveena Tyagi) के पति हैं. इस घटना को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर निशाना साधा है.

बैठक में बहस होने के बाद किया हमला
आयकर ऑफिस में छठी मंजिल पर गौरव गर्ग का दफ्तर है. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उनके ऑफिस में किसी बात पर योगेंद्र मिश्रा की गौरव गर्ग से बहस हो गई. इस बहस के बाद योगेंद्र मिश्रा ने उन पर हमला कर दिया. पहले पानी के गिलास से हमला किया गया और उसके बाद बंद केबिन में लात-घूंसों से मारने का आरोप योगेंद्र मिश्रा पर लगाया गया है. इससे गौरव गर्ग की नाक से खून बहने लगा. गौरव गर्ग को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की तो उन्हें भर्ती कर लिया गया. हालांकि अब उनकी हालात सामान्य है. अस्पताल में उनसे मिलने के लिए डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव और आईएएस राजशेखर भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गौरव से मिलने, सपा अध्यक्ष ने उड़ाया मजाक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अस्पताल पहुंचकर गौरव गर्ग स्वास्थ्य की जानकारी ली है. उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर BJP सरकार का मजाक उड़ाया है. अखिलेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है. इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं?'

जांच प्रभावित करने के लिए किया हमला?
योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ गौरव गर्ग एक विभागीय मैच में बवाल करने को लेकर जांच कर रहे हैं. यह मैच फरवरी 2025 में बीबीडी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था. इस मैच में योगेंद्र मिश्रा ने खेलने और कप्तान बनाने का दबाव बनाया था. बात नहीं मानने पर फाइनल मैच के दौरान पिच पर लेटकर धरना शुरू कर दिया था और साथी खिलाड़ियों व अफसरों से गाली-गलौच की थी. एक जूनियर अफसर को ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी थी. इसके बाद योगेंद्र मिश्रा को उत्तराखंड ट्रांसफर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी. गौरव गर्ग का आरोप है कि इस जांच को अपने पक्ष में कराने का दबाव बनाने के लिए योगेंद्र मिश्रा उनके दफ्तर पहुंचे थे और बात नहीं मानने पर मारपीट शुरू कर दी.

इन धाराओं में दर्ज हुई है FIR
गौरव गर्ग की शिकायत पर हजरत गंज कोतवाली ने योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. शिकायत में गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा पर गिलास से चेहरे पर हमला करने के बाद गला दबाने का आरोप लगाया है. साथ ही योगेंद्र मिश्रा द्वारा जूते से उनके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला करने का आरोप लगाया है. हजरतगंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109,121,  221, 324, 352,351, धारा 2 और 3 के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

लगातार विवादों में घिरे रहते हैं योगेंद्र मिश्रा
आरोपी योगेन्द्र मिश्रा लगातार विवादों में घिरे रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, 2014 बैच के इनकमटैक्स अफसर मिश्रा के खिलाफ 8 से 10 विभागीय जांच चल रही हैं. उन पर जांच करने वाले अफसरों को डराने और फर्जी आरोप में फंसाने की धमकी देने के भी आरोप लग चुके हैं. योगेंद्र की पत्नी ARTO हैं. आगरा में तैनाती के दौरान भी उनका एक महिला अफसर से विवाद हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, योगेंद्र अपने परिवार में कई जज और ब्यूरोक्रेट्स होने की बात कहकर धमकी देते हैं.

लखनऊ में तैनात रही हैं गौरव की पत्नी
गौरव गर्ग की पत्नी IPS रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश पुलिस में ही तैनात हैं. मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर जिले की निवासी रवीना त्यागी UPSC 2014 बैच की IPS अफसर हैं. कुछ समय पहले तक उनकी तैनाती भी लखनऊ में ही रही है, जहां वे डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात रही हैं. लखनऊ में तैनाती के दौरान जब उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) का पॉडकास्ट शुरू हुआ तो उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इससे पहले कानपुर में तैनाती के दौरान अपने कामों के लिए उन्हें लोगों ने 'सुपर कॉप' कहना शुरू कर दिया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement