भारत
Delhi Pollution: दिल्ली में राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके से उड़कर आई धूल भरी आंधी के कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर फिर से बिगड़ा हुआ है. इसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार शाम से GRAP-1 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ गई है. हवा की गुणवत्ता खराब की श्रेणी में होने के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से ग्रैप-1 (GRAP-1) के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. हालांकि CAQM ने यह माना है कि हवा की गुणवत्ता में पिछले दो दिन के दौरान हल्का सुधार दिखाई दिया है, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने मौसम अनुमान (IMD Weather Forecast) में अगले कुछ दिन के दौरान हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना जताई है. इसके चलते ही CAQM ने ग्रैप-1 के प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया है. सभी विभागों को इस दौरान ग्रैप-1 से जुड़े प्रतिबंधों का पालन सख्ती से कराए जाने की ताकीद की गई है. ग्रैप-1 लागू करने का आदेश जारी होते ही दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई है, जिससे हवा की गुणवत्ता में फिर से सुधार आने के आसार बन गए हैं. कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे कई दिन से सता रहे तापमान का स्तर भी नीचे आने की उम्मीद है.
VIDEO | Rain lashes parts of Delhi. Visuals from ITO.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9NG7C4VPbf
पहले भयानक आंधी, फिर बारिश और आखिर में पड़े ओले
दिल्ली-NCR में बुधवार शाम को एक बार फिर भयानक धूल भरी आंधी चली है. आंधी के कारण पूरे दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब हो गया. भीषण आंधी के बाद तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. इससे हवा में प्रदूषण का स्तर भी कम होने की संभावना है. बारिश के दौरान कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है. इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने के आसार हैं. आंधी के दौरान दिल्ली-NCR में कई जगह पेड़ उखड़ने, होर्डिंग टूटकर गिरने जैसी जानकारियां मिली हैं. हालांकि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
VIDEO | Delhi: Heavy rain lashes several parts of the national capital. Visuals from IGI Airport Terminal 3 (T-3).
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LFb0fKVz8R
200 के पार दर्ज हुआ है Delhi AQI
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बुधवार शाम को 213 पर दर्ज किया है, जो मानक के मुताबिक 'खराब' की श्रेणी में आता है. शाम को चली धूलभरी भयानक आंधी के बाद गुणवत्ता में और ज्यादा खराबी आने की संभावना बन गई है. इसके बाद GRAP-1 के प्रतिबंध लागू करते हुए दिल्ली-NCR के सभी अथॉरिटीज को 27 पॉइंट्स के एक्शन प्लान को फॉलो करने का आदेश दिया गया है.
CAQM Sub-Committee on GRAP invokes Stage-I of GRAP in the entire NCR, with immediate effect.
— Commission for Air Quality Management (@CAQM_Official) May 21, 2025
For more details, visit: https://t.co/R03d58r6ts
क्या-क्या प्रमुख प्रतिबंध रहेंगे 27 पॉइंट्स के एक्शन प्लान में
लोगों को भी करना होगा निम्न एडवाइजरी का पालन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.