भारत
Delhi News: बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ करके भारत में आकर रहने वालों के खिलाफ दिल्ली में खास अभियान चल रहा है. इस अभियान में अब तक बहुत सारे लोगों को बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा चुका है, लेकिन इस मामले ने पूरे अभियान पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.
Delhi News: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के बाद उनके देश भेजने के अभियान पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. दरअसल दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे डिपोर्ट किए जाने वाले अवैध घुसपैठियों के फिर से भारत में घुस जाने की जानकारी मिली है. इसे बेहद चिंताजनक बात मानी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है, जिसे दिल्ली पुलिस 45 दिन पहले ही गिरफ्तार करने के बाद बांग्लादेश डिपोर्ट करा चुकी थी. इस केस के सामने आने के बाद अब अधिकारी पूरी प्रक्रिया का नए सिरे से मंथन करने की तैयारी कर रहे हैं.
शालीमार बाग में भीख मांगता मिला सुहान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 30 जून को शालीमार बाग इलाके में छापा मारा था. इस दौरान वहां भीख मांग रहे लोगों का वेरीफिकेशन किया गया थो 30 वर्षीय ट्रांसजेंडर सुहान खान के दोबारा गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आई. आज तक की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सुहान खान को इससे पहले मई में गिरफ्तार करने के बाद बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था. सुहान खान के साथ ही 5 अन्य ट्रांसजेंडर भी भीख मांगते हुए शालीमार बाग इलाके में निकले हैं. इनके दस्तावेज भी जांच और वेरीफिकेशन में झूठे पाए गए हैं यानी ये भी अवैध घुसपैठिए हैं. इनके अलावा भी एक पुरुष और एक महिला अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे. इन सातों से पूछताछ की जा रही है और इन्हें डिपोर्ट करने के लिए फॉरेनर्स रीजनलर रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (FRRO) को जानकारी दे दी गई है.
45 दिन पहले डिपोर्ट किया गया था सुहान
शालीमार बाग में फिर से गिरफ्तार हुए सुहान खान को करीब 45 दिन पहले 15 मई को भी विदेशी नागरिकों की विशेष निगरानी अभियान के तहत पकड़ा गया था. सुहान खान को तब उत्तर पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग में गिरफ्तार किया गया था. उसे 300 अन्य बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ FRRO की मदद से डिपोर्ट करने के लिए हिंडन एयरबेस से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला भेजा गया था. अगरतला से इन सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया था.
वापस कैसे लौट आया भारत?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुहान खान ने डिपोर्ट होने से बचने के लिए मानसिक बीमार होने का नाटक किया. बांग्लादेश में जाने के बाद भी वह त्रिपुरा से सटी सीमा पर ही कई दिन तक घूमता रहा. इसके बाद एक दिन गश्त हल्की देखकर अंधेरे में वह फिर से त्रिपुरा के रास्ते भारत में घुस गया और अगरतला पहुंचकर ट्रेन के जरिये दिल्ली आ गया. यहां आकर उसने फिर से शालीमार बाग में पुराने ठिकाने पर ही रहकर भीख मांगनी शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस के DCP (नॉर्थ-वेस्ट) भीष्म सिंह के मुताबिक, सुहान खान और उसके साथ पकड़े गए 6 लोगों पर तीन स्मार्ट फोन मिले हैं, जिनमें भारत में प्रतिबंधित ऐप मिली है. इस मैसेजिंग ऐप के जरिये ये बांग्लादेश में अपने घरवालों से संपर्क करते थे. इन सभी की आगे जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.