भारत
Bengaluru Horror: बेंगलुरु में बॉयफ्रेंड इस बात से नाराज था कि उसकी गर्लफ्रेंड बार-बार मिलने नहीं आ रही थी. गर्लफ्रेंड ने अपने पति के शक करने के कारण बार-बार मिलने से इनकार किया था.
Bengaluru Horror: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के IPL Trophy जीतने के जश्न में हुए हादसे के कारण शोक में डूबे बेंगलुरु शहर को एक जघन्य घटना ने चौंका दिया है. बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 1-2 नहीं 17 बार चाकुओं से गोदकर हत्या (Bengaluru Girlfriend Murder Case) कर दी है. यह घटना पूर्णप्राजना लेआउट में एक OYO Hotel के कमरे में हुई. सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन इलाके में हुई इस घटना में बॉयफ्रेंड इस बात से नाराज था कि अपने पति के शक करने के चलते उसकी गर्लफ्रेंड बार-बार मिलने से इंकार कर रही थी. महिला की पहचान 36 वर्षीय हरिणी के तौर पर हुई है, जबकि आरोपी का नाम यशास बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हरिणी दो बच्चों की मां थी और उसके आरोपी के साथ विवाहेतर संबंध (Extramarital Affair) थे.
मेले में हुई थी दोनों की मुलाकात
बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि हरिणी और यशास की मुलाकात एक मेले के दौरान हुई थी. दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर शेयर किए थे, जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी थी. दोनों डेट पर भी साथ जाने लगे और फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे. इसी दौरान हरिणी के पति ने उस पर शक करना शुरू कर दिया और उसका फोन जब्त करके बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया.
कई महीने बाद मिलने आई थी हरिणी
कई महीने बाद किसी तरह हरिणी ने घर से बाहर निकलकर यशास से संपर्क किया था. पुलिस के मुताबिक, यशास ने उसे मिलने बुलाया था. यशास हरिणी से अलग होने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था और मानसिक रूप से परेशान था. इसी कारण उसने हरिणी की हत्या करने का फैसला कर लिया. 6 जून को दोनों की मुलाकात हुई और वे होटल चले गए.
होटल के कमरे में चाकुओं से गोदकर हो गया फरार
पुलिस के मुताबिक, होटल के कमरे में पहुंचने के बाद यशास ने पहले हरिणी के साथ सेक्स किया. इसके बाद उसने चाकू से हरिणी को बुरी तरह गोद दिया और वहां से फरार हो गया. पोस्टमार्टम में हरिणी के शरीर पर चाकू के 17 घाव मिले हैं. सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद यशास की तलाश शुरू की गई. सोमवार को उसे दबोच लिया गया. यशास ने बताया कि हरिणी उसे छोड़ना चाहती थी और इसी कारण उसने हत्या करने का निर्णय लिया था. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और इस मामले में कई अन्य तथ्य सामने आने की आशंका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.