भारत
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई इस घटना में आर्मी कर्नल और उनके पिता समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पैतृक विवाद का यह मामला अब रक्षा मंत्रालय और आर्मी हेडक्वॉर्टर तक पहुंच गया है.
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक अजब मामला हुआ है. बागपत के गांव वाजिदपुर में फौजी सिपाहियों से भरकर ट्रक आया और एक घर पर छेनी-हथौड़े चलाने के बाद उसे तोड़-फोड़कर वापस चला गया. पहली नजर में आपको हो सकता है लग रहा हो कि यह मकान जासूसी आदि के आरोप में पकड़े गए किसी शख्स का होगा, जिसे फौज ने सबक सिखाया है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल यह मामला एक परिवार में चल रहे पैतृक संपत्ति के विवाद का था, जिसमें आरोप है कि भारतीय सेना (Indian Army) की सिग्नल रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल तरुण कुमार ने अपने ताऊ से बदला लेने के लिए सैन्य जवानों को निजी काम में उतार दिया. तरुण कुमार की पोस्टिंग इस समय जम्मू-कश्मीर में है, जबकि उनके ताऊ धीर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य हैं. सैन्य जवानों के आकर तोड़फोड़ करने को लेकर ताऊ ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद थाना बड़ौत में लेफ्टिनेंट कर्नल तरुण, उनके पिता ऋषिपाल समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है, जिसकी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय और आर्मी हेडक्वॉर्टर को भी भेज दी गई है.
सीमा पर लड़ने वाली सेना के हाथ में दिखे छेनी-हथौड़े
भारतीय सेना जिन जवानों को सालों तक ट्रेनिंग देकर सीमा पर हाथ में हथियार लेकर दुश्मन से लड़ने को तैयार करती है, उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने निजी फायदे के लिए हाथ में छेनी-हथौड़े देकर गांव भेज दिया, जहां आकर उन्होंने कर्नल के ताऊ धीर सिंह का पैतृक जमीन पर बन रहा घर तोड़फोड़ दिया. जवानों ने घर की 'ईंट से ईंट बजाने' के बाद उसका दरवाजा उठाकर ट्रक में रखा और 'मिशन फतेह' करने के बाद वहां से चल गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइलों में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ आए फौजियों ने पारिवारिक विवाद के चलते घर में की तोड़फोड़ और घर का गेट उखाड़ के सेना की गाड़ी में डालकर ले गए ,
— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) June 4, 2025
पुलिस ने रक्षा मंत्रालय और सेना के मुख्यालय में भेजी रिपोर्ट ।
बागपत के बड़ौत कोतवाली के वाजिदपुर गांव का मामला ।@baghpatpolice pic.twitter.com/X131Qa063z
क्या है दोनों पक्षों के बीच विवाद
बड़ौत कोतवाली इलाके के गांव वाजिदपुर में स्वर्गीय कालूराम के दो बेटों धीर सिंह और ऋषिपाल सिंह के बीच पैतृक जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. धीर सिंह के बेटे और बहू की मौत हो चुकी है. धीर सिंह के मुताबिक, वे अपनी अनाथ पोती के लिए पैतृक जमीन पर घर बना रहे हैं. घर बनना शुरू होते ही ऋषिपाल सिंह ने इसकी जानकारी अपने बेटे तरुण कुमार को दी, जो जम्मू-कश्मीर में सिग्नल रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं. तरुण कुमार ने सैन्य वाहन में वर्दीधारी जवानों को 'मिशन जमीन वापसी' के लिए भेज दिया. सैन्य वाहन की नंबर प्लेट और पहचान को सफेद कागज से ढक दिया गया ताकि कोई सबूत ना रह सके. जवानों ने गांव में आते ही पूरे घर को तोड़ना-फोड़ना शुरू कर दिया और उस पर अपना कब्जा जमा लिया. इसके बाद वे वापस चले गए.
धीर सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
धीर सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत बड़ौत पुलिस से की, जिसके बाद थाना कोतवाली बड़ौत में लेफ्टिनेंट कर्नल तरुण कुमार, उनके पिता ऋषिपाल सिंह समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस जमीन के टुकड़े को लेकर बवाल मचा है, उस पर कोर्ट ने स्टे दे रखा है. इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार ने ANI से कहा कि जमीन के विवाद में फौजी पक्ष द्वारा मकान तोड़ा गया, जिसका मुकदमा दर्ज कर सेना के हेडक्वॉर्टर को अवगत करा दिया है.
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) June 3, 2025
थाना बड़ौत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वाजिदपुर में दो भाईयों 1-धीर सिंह, 2-ऋषिपाल पुत्रगण स्व0 कालूराम के बीच पुस्तैनी जमीनी विवाद के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बड़ौत द्वारा दी गयी बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/Ie3EDosMLA
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.