भारत
रईश खान | May 25, 2025, 06:53 PM IST
1.लालू ने अपने बड़े बेटे को पार्टी से क्यों निकाला?
बिहार की राजनीति में लालू परिवार एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हैं. तेजप्रताप को लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया है. लालू ने यह कड़ा कदम बेटे के रिलेशनशिप के ऐलान के बाद उठाया है. तेजप्रताप ने 24 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी.
2.गर्लफ्रेंड के साथ शेयर किया था फोटो
तेज प्रताप यादव ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, हम 12 साल से रिलेशन में हैं. हम यह बात काफी समय से शेयर करना चाहते थे. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके अकाउंट ने किसी ने हैक कर लिया. AI की मदद से ऐसी तस्वीर बनाई गई. लेकिन आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब तेजप्रताप की वजह से लालू परिवार मुश्किलों में घिरा हो. इससे पहले भी लालू परिवार के इस चिराग ने कई मुसीबतें खड़ी की थीं.
3.सिपाही से नाचने के लिए कहा
15 मार्च 2025 को होली के मौके पर तेजप्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह खुद की सुरक्षा में तैनात सिपाही को एक गाने पर ठुमका लगाने के लिए कह रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा, 'ऐ सिपाही, ऐ दीपक, एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो होली है. अगर आज ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.' इस वीडियो की सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी और लालू पर वर्दी वालों के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था. जिसके बाद छोटे भाई तेजस्वी यादव को सफाई देनी पड़ी थी.
4.RJD कार्यकर्ता को धक्का देने का आरोप
13 मई 2024 को तेजप्रताप यादव पर आरजेडी कार्यकर्ता का धक्का देने का आरोप लगा था. इस घटना का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक पार्टी कार्यकर्ता उनके बगल में खड़ा था, तभी उन्होंने पकड़कर उसे धक्का दे दिया. कार्यकर्ता मंच से नीचे गिर गया था. इस मामले में पार्टी को सफाई देनी पड़ी थी.
5.PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान
2 साल पहले जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, तब तेजप्रताप यादव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री थे. उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को देशद्रोही कह दिया था. दरअसल, प्रधानमंत्री में बिहार में एक रैली को दौरान महागठबंधन के नेताओं को घमंडी कहा था. इससे नाराज तेजप्रताप ने पीएम मोदी को देशद्रोही कह दिया था.
6.मामा को कहा 'कंस मामा'
दिसंबर 2021 में लालू यादव और उनके साले यानी राबड़ी देवी के भाई साधु यादव के बीच कुछ अनबन चल रही थी. तब तेजप्रताप ने अपने मामा को 'कंस मामा' (महाभारत का एक पात्र) कह दिया था. साथ ही साधु यादव को अपनी हद में रहने के धमकी दी थी.
7.शादी के कुछ महीने बाद ही तलाक की अर्जी
तेजप्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और परिवार को उस वक्त मुश्किलों में डाल दिया था, जब शादी के कुछ महीने बाद ही तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए अर्जी डाल दी. तेजप्रताप की शादी मई 2018 में बड़ी धूमधाम से हुई थी. लेकिन मात्र 6 महीने में नवंबर 2018 में तेजप्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर दी. जो अभी भी मामला कोर्ट में चल रहा है.