जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
1.BJP को अप्रत्यक्ष रूप से हो रहा फायदा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर की भूमिका भी इस चुनाव में अहम रही है. हालांकि, जानकारों का कहना है कि ये क्षेत्रीय दल BJP के खिलाफ वोटों में विभाजन का कारण बने हैं, जिससे BJP को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा हुआ है.
2.इतने मिली सीटें
सुबह 10:15 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 46 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बसपा 1-1 सीट पर और अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे थे. जननायक जनता पार्टी (JJP) को इस चुनाव में अपेक्षित समर्थन नहीं मिला और वो चौथे नंबर पर रही.
3.BJP का ये हैं उद्देश्य
BJP का मुख्य उद्देश्य लगातार तीसरी बार सरकार बनाना है, जबकि कांग्रेस इस उम्मीद में थी की उसकी वापसी हो सके. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्रों पर चल रही है.
4.इन क्षेत्रों में है दो-दो मतगणना केंद्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, गुरुग्राम के बादशाहपुर और पटौदी समेत कुछ क्षेत्रों में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए 90 मतगणना पर्यवेक्षकों को नियुक्त की है.
5.तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 30 कंपनियों को तैनात किया गया है, जो 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद हैं. इस चुनाव में क्षेत्रीय दलों के प्रदर्शन और BJP-कांग्रेस के बीच की कड़ी टक्कर ने राज्य की राजनीतिक स्थिति को दिलचस्प बना दिया है.