भारत
रईश खान | Jul 01, 2025, 05:32 PM IST
1.रेलवे का नया ऐप लॉन्च करने का मकसद?
Indian Railways Railone App: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों का सफर सुखद और आसान बनाने के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर आपको टिकट बुकिंग करने से लेकर ट्रेन स्टेट और खाना ऑर्डर करने तक हर सुविधा मिल जाएगी. मतलब अब आपको रेलवे से जुड़ी समस्याओं के लिए अलग-अलग ऐप पर नहीं भटकना पड़ेगा.
2.RailOne सुपर ऐप के क्या मिलेंगे फायदे
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए सुपर ऐप RailOne को 1 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. 'रेलवन' ऐप पर आपको टिकट बुक करना, कैंसिल करना, ट्रेन का स्टेटस चैक करना, प्लेटफॉर्म टिकट लेना और खाना ऑर्डर करना जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होगीं.
3.कहां से करें डाउनलोड
खास बात यह है कि RailOne सुपर ऐप के जरिए यात्री शिकायत भी कर सकते हैं. यह ऐप Google Pla Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है. जहां से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके रेलवे की हर सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं.
4.अभी तक कौन-कौन से APP होते थे इस्तेमाल
RailOne ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने बनाया है. इसे IRCTC के साथ जोड़ा गया है. इससे पहले यात्रियों को Rail Connect, UTS, RAil Madad, NTES और Food on Track जैसे आईआरसीटीसी के ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अब यह सभी फीचर्स इस ऐप में मिल जाएंगे.
5.क्या IRCTC के पुराने ऐप हटा लिए जाएंगे?
RailOne ऐप लॉन्च होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या IRCTC ऐप को हटा दिया जाएगा? लेकिन ऐसा नहीं है. फिलहाल वो ऐप भी चलते रहेंगे. लेकिन इसमें रेलवे की सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी.