जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
कुलदीप पंवार | Nov 12, 2024, 06:04 PM IST
1.देशी-विदेशी, हर तरह के होंगे स्टॉल
दिल्ली ट्रेड फेयर में हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग राज्यों के पवेलियन बनाए गए हैं. साथ ही उसमें इंटरनेशनल स्टॉल्स को भी जगह दी गई है. ऐसे में आपको एक ही छत के नीचे देशी-विदेशी हर तरह के प्रॉडक्ट्स की खरीद करने का मौका मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको बड़ी संख्या में ऐसे प्रॉडक्ट्स की भी जानकारी मिलेगी, जो जल्द ही बाजार में उतारे जाएंगे.
2.प्रगति मैदान के किस गेट से मिलेगी एंट्री
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. आम लोगों के लिए प्रगति मैदान में भैरो रोड पर गेट नंबर 3 और 4 से एंट्री रखी जाएगी, जबकि मथुरा रोड पर गेट नंबर 6 और 10 से एंट्री मिलेगी. आम आदमी सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक ट्रेड फेयर में एंट्री ले पाएंगे.
3.क्या रखी गई है टिकट की कीमत
हर साल की तरह ही इस बार भी मेले में अलग-अलग दिनों के लिए टिकटों की कीमत भी अलग तरह की रहेगी. शुरुआती दिनों में टिकट 150 रुपये का एडल्ट्स के लिए और 60 रुपये का बच्चों के लिए होगा. यही दाम वीकेंड यानी शनिवार-रविवार के लिए भी लागू होंगे. हालांकि 19 नवंबर से ये टिकट घटकर 80 रुपये और 40 रुपये के रह जाएंगे.
4.ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं टिकट
5.मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी ऑफलाइन भी टिकट
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट आप लाइन में लगकर ऑफलाइन तरीके से भी खरीद सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशनों पर ये टिकट बेचने की व्यवस्था की गई है. खास बात ये है कि सभी मेट्रो लाइन के आखिरी स्टेशन यानी जहां ट्रेन खत्म होती है और सभी इंटरचेंज स्टेशन यानी जहां से आप दूसरी लाइन की मेट्रो पकड़ सकते हैं, उन पर भी ये काउंटर बनाए गए हैं.