भारत
Etawah News: इटावा में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक मंदिर में निर्वस्त्र हो गया. युवक की यह हरकत देख भक्त भी हैरान हो गए. पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रसिद्ध मंदिर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक मंदिर परिसर में निर्वस्त्र हो गया. उसने एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए. मंदिर में मौजूद भक्तों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह त्रिशूल लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे रस्सी बांदकर उसे काबू किया.
जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित प्रसिद्ध तुरंतानाथ मंदिर का है. युवक का नाम विशाल यादव है. विशाल मंगलवार देर शाम मंदिर परिसर में आया और एक-एक कर अपने कपड़े उतराने लगा. श्रद्धालू और पुजारी जब तक कुछ समझ पाते वह पूरा निर्वस्त्र हो गया. भक्तों ने उसे रोकना का प्रयास किया तो वह मंदिर में रखे त्रिशूल को लेकर उनपर हमला करने लगा. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया.
पुलिस बचने के लिए खुद को किया घायल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी विशाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उन पर भी भड़क गया और कुर्सियों से हमला करने लगा. विशाल ने जब खुद को घिरा देखा तो उसने अपना सिर गेट में मारकर घायल कर लिया. पुलिस ने जैसे तैसे युवक को रस्सी से बांधकर काबू किया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
मंदिर परिसर में यह ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा टीचर है. लेकिन कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति खराब लग रही है. वह अजीब-अजीब हरकतें कर रहा है. बिना बताए घर से निकल जाता है. लोगों को गाली-गलौच करत रहता है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.