जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) के मंच से भारतीय डिप्लोमैट अमुपमा सिंह ने आतंकवाद को लेकर ऐशा जवाब दिया जो अब सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है और दुनिया के सामने खुद इसका शिकार होने का दिखावा नहीं कर सकता है.
अनुपमा सिंह ने WHO के मंच से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है, वो आतंकवाद को जन्म देकर पालता है और फिर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है. दुनिया के सामने खुद इसका शिकार होने का दिखावा करता है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकवाद के प्रायोजक और आयोजक पाकिस्तानी धरती से काम करते हैं. जवाब में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी कैंप पर केंद्रित था.'
अनुपमा सिंह ने आगे कहा, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए कि उनके नागरिकों को न तो निशाना बनाया जाए और न ही उन्हें नुकसान पहुंचाया जाए. हमने सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित आतंकवादियों और उनके जाने-माने ठिकानों को निशाना बनाया.' भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अनुपमा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अनुपमा सिंह ने कहा, "पाकिस्तान सिंधु जल संधि के बारे में झूठी कहानी गढ़ रहा है और इस मुद्दे को उलझाने की कोशिश कर रहा है. आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश पीड़ित बनकर नहीं रह सकता है."
ये भी पढ़ें-Satya Pal Malik के खिलाफ CBI की चार्जशीट, क्या है 2200 करोड़ रुपये का वो प्रोजेक्ट, जिसमें घोटाले का आरोप
अनुपमा सिंह 9 सालों से IFS में हैं और इससे पहले वह साल 2012 से लेकर 2014 तक KPMG कंपनी में थीं. उन्होंने कंपनी ने कंसल्टेंट के तौर पर शुरुआत की थी और बाद में सीनियर कंसल्टेंट बनीं. उन्होंने साल 2014 में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन से ट्रेनिंग पूरी की. वह साल 2008 से 2011 तक CFA प्रोग्राम में भी शामिल रहीं.
🚨🚨🚨 Indian Diplomat Anupama Singh at WHO:
- Terrorists trained by Pakistan killed 26 innocent Indian tourists in front of their families.
- The sponsors and organisers of these terrorists operate from Pakistani territory.
- Pakistan fosters terrorism pic.twitter.com/0KCHVpJmz4
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) May 22, 2025
अनुपमा सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में MBA किया है और कॉरपोरेट फाइनेंस, वेल्युएशन और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में महारत हासिल है. खास बात है कि उन्होंने MANIT यानी मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री भी हासिल की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.