भारत
IMD Monsoon Forecast: देशभर में मानसून की एंट्री हो चुकी है. एक तरफ जहां कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं, वहीं राजधानी दिल्ली में अबतक मानसून की एंट्री नहीं हुई है. मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
Monsoon Rain Alert: देशभर में मानसून की धमाकेदार एंट्री हो गई है. कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं कुछ राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है. लेकिन, राजधानी दिल्ली में अबतक मानसून की एंट्री नहीं हुई है. गर्मी और उमस से दिल्लीवासियों का बुरा हाल हो गया है. हालांकि, पिछले तीन दिनों से बादल तो छा रहे हैं, पर बारिश न होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए उत्तर भारत में अगले कुछ दिन तक मौसमी गतिविधियां होने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में हवाओं के झोंकों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं. बीच-बीच में हल्की बारिश से मौसम का मिजाज नर्म है, लेकिन हवाओं के थमने से उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने मानसून के दस्तक देने बाद 26 जून से आंधी-गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन अभी ऐसी कोई स्थिति बनती नजर नहीं आ रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का 'रौद्र रूप', 4 जगह बादल फटे, 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लापता
यूपी में बारिश की बौछार पड़ने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक्टिव होने से बारिश की अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. मानसून की गति पश्चिम की ओर शिफ्ट हो रही है, जिससे आने वाले कुछ घंटों में मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. इसी के साथ IMD ने दक्षिण भारत- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वोत्तर के असम, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश की संभावना जताई है.
बिहार के विभिन्न हिस्सों को मानसून दस्तक दे चुका है, जिसके असर से अधिकतर जिलों में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 6 दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. खासकर, पश्चिमी चंपारण और किशनगंज जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.