भारत
देशभर में लगभग हर राज्य में मानसून का आगमन हो चुका है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली अब भी मानसून का इंतजार कर रही है. मौसम विभाग ने 27 जून से कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
देशभर में कई राज्यों में मानसून का धमाकेदार स्वागत हो चुका है. एक तरफ जहां कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक हर जगह तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की समस्या खड़ी हो गई है, इससे कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. साथ ही भारी बारिश से आम जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मानसून ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के भी कई हिस्सों में दस्तक दे दी है. लेकिन राजधानी दिल्ली में अबतक मानसून से अछूती है. गर्मी और उमस से दिल्लीवासियों का बुरा हाल हो गया है. हालांकि, हफ्ते के शुरुआत में पिछले तीन दिनों तक बादल छाए रहे, लेकिन कल यानी की गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिली रही. इससे दिल्लीवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं. लेकिन हवाओं के थमने से उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्लीवासी बड़ी बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के दक्षिण में लगभग दो किलोमीटर ऊंचाई पर बनी टर्फ लाइन और हवाओं के विपरीत प्रवाह से मॉनसून नहीं आ पा रहा है. दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून 27 जून के आसपास आता है, लेकिन इस बार इसमें एक-दो दिन देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मध्यम एवं ऊपरी स्तर पर हवाओं का पैटर्न एंटी साइक्लोनिक है, जबकि बारिश के लिए हवाओं का पैटर्न साइक्लोनिक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में कुदरत का कहर, बादल फटने से बाढ़ में डूबे कई इलाके, 5 लोगों की मौत, IMD का ऑरेंज अलर्ट
27 जून से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 27 से 29 जून तक बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में 28 जून से 2 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया गया है. हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 29 जून को भारी बारिश की संभावना है, पूर्वी राजस्थान में 27 से 28 जून तक, उत्तराखंड में 27 से 30 जून तक, पंजाब में 27 और 29 जून को भारी बारिश की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.