भारत
उत्तराखंड में आज से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया है. इस कानून के लागू होते ही अब शादी, लिवइन, तलाक जैसे तमाम नियमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
उत्तराखंड में आज से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया है. उत्तराखंड इस कानून को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से ठीक पहले दोपहर करीब 12:30 बजे, सीएम पुष्कर सिंह धामी इस ऐतिहासिक कानून को लागू करने का औपचारिक ऐलान करे चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक UCC को पूरे उत्तराखंड में लागू किया जाएगा. यह कानून राज्य के बाहर रहने वाले उत्तराखंड वासियों पर भी लागू होगा.
सीएम धामी ने कर ली तैयारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम की अगुआई की. एक दिन पहले (26 जनवरी) को सीएम धामी ने कहा कि UCC धर्म, लिंग, जाति या समुदाय के आधार पर भेदभाव से मुक्त एक सामंजस्यपूर्ण समाज की नींव स्थापित करेगा. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री मिलने पर खुश नहीं परिवार, पत्नी ने कह दी ये बात
क्या-क्या होंगे बदलाव
यूसीसी लागू होने के बाद ये बदलाव होंगे.
क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब ये है कि देश में जो भी नागरिक रह रहे हैं, फिर चाहें वो किसी भी धर्म, जाति या लिंग के हों, उनके लिए एक ही कानून लागू होगा. इसके लागू होते ही शादी, तलाक, लिव इन रिलेशनशिप, बच्चा गोद लेने का अधिकार समेत सभी चीजों में समान अधिकार मिलेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.