भारत
CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रंग महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की ही बारी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इन दिनों महाकुंभ 2025 की सफलता से उत्साहित हैं. विधानसभा में भी उन्होंने कहा था कि महाकुंभ की सफलता ने पूरी दुनिया में सनातन की पताका लहराई है. अब बरसाना में रंग महोत्सव के उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है. महाकुंभ की सफलता के बाद मुझे ब्रज आने और राधा रानी के चरणों में शीश नवाने का सौभाग्य मिला है. बता दें कि लट्ठमार होली से पहले बरसाना में फूलों की होली खेली जाती है. सीएम योगी ने यहां एक बार फिर हिंदुत्व के रास्ते पर चलने का अपना संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि आप लोग इंतजार करिए...अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी है.
बरसाना में लठमार होली से पहले फूलों वाली होली खेली जाती है और इससे रंगोत्सव की शुरुआत होती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा, ' ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म और सनातनियों के लिए श्रद्धा की भूमि है.' उन्होंने यह भी कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना हैं. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या नगरी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. मैं तो आब सबसे कहने आया हूं कि अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी है. बता दें कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि विवाद का मामला अदालत में है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को दिया एक और झटका, खास सहयोगी को लगाया किनारे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि अब दिल्ली में भी सनातनियों की सरकार है. उन्होंने कहा, 'अब यमुना मैया भी जल्द ही निर्मल होंगी. अब यमुना मैय्या की बारी है.' उन्होंने होली का त्योहार मिल-जुलकर मनाने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग आनंद से त्योहार मनाएं. बाकी की चिंताएं डबल इंजन की सरकार पर छोड़ दें. मथुरा में श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण की मांग भी लगातार होती रहती है. सांसद हेमा मालिनी भी भव्य मंदिर के निर्माण की मांग कर चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.