भारत
अहमदाबाद हादसे के बाद से एयर इंडिया की उड़ानों पर गहरा असर पड़ा है वहीं, खबर सामने आ रही है कि एयरलाइंस ने लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स को अचनाक रद्द कर दिया है.
अहमदाबाद हादसे के बाद से लगातार एयर इंडिया की सुरक्षित उड़ानों को लेकर चिंता जताई जा रही है. इसी बीच एयर इंडिया ने अपनी लखनऊ से दिल्ली के बीच दो फ्लाइटें 25 दिन के लिए निरस्त कर दी हैं, फिलहाल इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है. एयर इंडिया की अहमदाबाद हादसे के बाद से लखनऊ से संबंधित 13 से अधिक फ्लाइटें अचानक निरस्त हुई हैं. निरस्त होने वाली फ्लाइटों में से चार फ्लाइटें एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैं.
टिकट का पैसा होगा वापस
वहीं निरस्त होने वाली फ्लाइटों में जिसके भी टिकट बुकिंग हैं उन यात्रियों को रिफंड या बाद में यात्रा करने की विकल्प दिया जा रहा है. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2460 दिल्ली से 22:20 बजे आती है. इसके बाद लखनऊ से एआई 2461 यहां से 22:50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. इन दोनों फ्लाइटों को 21 जून से 15 जुलाई तक निरस्त् कर दिया गया हैं.
क्या है निरस्तीकरण की वजह
फिलहाल इन फ्लाइटों को निरस्त करने की वजह का खुलासा साफ-साफ नहीं किया बल्कि अभी इसकी वजह ऑपरेशन कारणों को बताया जा रहा है. वहीं कई बड़े अधिकारियों ने बताया कि इस समय एयर इंडिया सभी विमानों की एक -एक कर सघन जांच कराई जा रही है. बता दें कि एयर इंडिया के पास एयर इंडिया के पास 194, एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में 103 यानी कुल 297 विमान हैं. वहीं कंपनी घरेलू उड़ानों के लिए नैरो बॉडी एयरबस ए 319, एयरबस ए 320, एयरबस ए 320 नियो, एयरबस ए 321 और एयरबस ए 321 नियो प्रयोग कर रही है.
हादसे का एयरलाइंस पर पड़ा असर
इस हादसे का असर एयरलाइंस पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जब से अहमदाबाद हादसा हुआ है तब से लोगों का एयर इंडिया पर से भरोषा थोड़ी कम सा गया है. एयर इंडिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग्स हाल ही में हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद करीब 20% तक कम हो गई हैं. इसी वजह से टिकट की कीमतों में भी 8 से 15 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.