भारत
UP News: दोनों जासूस पैसों के लोभ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को अहम संवेदनशील खुफिया जानकारियां उपलब्ध करता था. ATS ने एक बड़े एक्शन के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
UP News: यूपी के आगरा से ISI के दो जासूसों को आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया है. इसमें से एक जासूस का नाम रविंद्र कुमार है. रविंद्र फ़िरोज़ाबाद की एक हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है. उसके साथ ही उसका एक सहयोगी भी अरेस्ट हुआ है. इन पर आरोप है कि इन्होंने पैसों के चक्कर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को अहम संवेदनशील खुफिया जानकारियां उपलब्ध करता था. मीडिया की खबरों के अनुसार रविंद्र स्क्रीनिंग कमेटी के सेक्रेट रिपोर्ट, ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट से जुड़ी सूचनाओं को मुहैया कराता था.
क्या है पूरा मामला?
अरेस्ट शख्स रविंद्र कुमार फ़िरोज़ाबाद के हज़रतपुर में मौजूद हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा था. वो इस फैक्ट्री में चार्जमैन के तौर पर काम करता था. उन्होंने फैक्ट्री की खास सूचना मुहैया कराता था. मीडिया की रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट समेत कई अन्य खास दस्तावेज़ ISI को भेजता था. ये भी दावा किया जा रहा है कि आईएसआई एजेंट उसके साथ नेहा नाम की लड़की बनकर उससे बात करते थे. वो उसी एजेंट को अपने मोबाइल से सूजना भेजता था.
एटीएस का बड़ा एक्शन
मीडिया की खबर के मुताबिक इस गिरफ्तारी के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें संदिग्ध की गिरफ्तारी, उसके मकसद और बरामद जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. उत्तर प्रदेश एटीएस की यह कार्रवाई राज्य और देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस मामले में और अधिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उपलब्ध होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.