भारत
उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके मुख्य सरगना छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू को गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह के जरिए लाखों रुपये के लेन-देन और विदेशी फंडिंग से धर्म परिवर्तन कराया जाता था.
उत्तर प्रदेश एटीएस ने हाल ही में एक बड़े अवैध धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें छांगुर बाबा, को 'पीर बाबा' भी कहा जाता था. मिली जानकारी के मुताबिक उसपर आरोप है कि वह गरीब युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर भारी-भरकम रकम वसूलता था. इस गिरोह का नेटवर्क न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों तक फैला हुआ था. एटीएस ने इस गिरोह के अन्य सदस्य और उनके जालसाजी के तरीके का भी खुलासा किया है.
दरअसल छांगुर बाबा पर आरोप है कि इस गिरोह ने कई गरीब और असहाय युवतियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया. आरोपियों ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि विदेशी फंडिंग के माध्यम से भी यह अपराध किया था. जांच में यह भी पता चला है कि छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ पहले से कई शिकायतें दर्ज थीं. बाबा के साथ गिरफ्तार हुई नीतू उर्फ नसरीन भी इस गिरोह की सदस्य थी. इस गिरोह ने कई लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया और बदले में भारी रकम वसूली.
Lucknow, Uttar Pradesh: ADG Law and Order, Amitabh Yash says, "Chhangur Baba or Jamaluddin promoted themselves as Sufi saint Jalaluddin and have been involved in illegal religious conversions. STF’s detailed probe revealed they targeted individuals, including minors, lured them… pic.twitter.com/Iuo33T5Qek
— IANS (@ians_india) July 5, 2025
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं कि वह लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बदले लाखों रुपये की रकम हासिल करता था. ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर गिरोह को 15-16 लाख रुपये मिलते थे, जबकि अन्य जातियों के लिए यह रकम 8-10 लाख रुपये तक होती थी.
वहीं, आरोपी के विदेशों में 40 से अधिक यात्रा की जानकारी सामने आई है और उनके पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन भी हुआ है. इसके साथ ही, शोरूम, बंगला और लग्जरी गाड़ियों की खरीद-बिक्री के सबूत भी मिले हैं. एटीएस ने अब तक इस गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.