भारत
किसानों के कल्याण को तरजीह देते हुए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत 2,07,000 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत.
केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. किसानों के कल्याण को तरजीह देते हुए धान, अरहर, सोयाबीन समेत सभी खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत 2,07,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा,किसानों को सस्ती कीमतों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सहायता योजना को भी मंजूरी दी गई है.
बता दें कि पिछले साल के मुक़ाबले एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि निगरसीड (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) का एमएसपी सबसे अधिक बढ़ाया गया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी गई है, जिसकी अनुमानित लागत 2,07,000 करोड़ रुपये होगी. यह समर्थन मूल्य कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों पर आधारित है, जिसमें उत्पादन लागत पर कम से कम 50% लाभ सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा, देश-दुनिया की कीमतें, फसलों के बीच संतुलन, कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र के बीच व्यापार संतुलन जैसे कई अहम पहलुओं पर भी विचार किया गया है.
साथ ही किसानों को कार्यशील पूंजी की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ब्याज सबवेंशन योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना पर 15,642 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को लोन दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जो प्रेस विज्ञप्ति पीआईबी की ओर से जारी हुई, यदि उसपर नजर डालें तो मिलता है कि सामान्य धान का इस साल का एमएसपी 2369 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो गत वर्ष के 2300 रुपए से 69 रुपए अधिक है. इसी तरह ग्रेड-ए धान का एमएसपी 2389 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो कि पिछले साल के 2320 रुपए से 69 रुपए अधिक है.
धान के अलावा हाइब्रिड ज्वार की एमएसपी 3699 रुपए तय की गई है. यह पिछले साल के 3371 रुपए प्रति क्विंटल से 328 रुपए अधिक है. मालडंडी ज्वार की एमएसपी 3699 रुपए तय हुई है, जो कि पिछले साल के 3421 रुपए प्रति क्विंटल से 328 रुपए अधिक है.
ध्यान रहे कि दालों में सबसे अधिक बढ़ोतरी अरहर दाल में हुई है. जिसे पिछले साल के 7550 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले इस साल एमएसपी 450 रुपए बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.