भारत
Guddu Muslim In Dubai: अतीक अहमद का खास गुर्गा और उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया है. उसके दुबई में होने का दावा किया जा रहा है.
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) का आरोपी और एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम को पुलिस अब तक अरेस्ट नहीं कर पाई है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यह कुख्यात 5 लाख का इनामी बदमाश देश से भागने में कामयाब हो गया है. ऐसे इनपुट मिल रहे हैं जिसके आधार पर एक आशंका जताई जा रही है कि गुड्डू देश छोड़कर दुबई भाग गया है. केंद्रीय एजेंसियों ने इसकी सूचना यूपी पुलिस को दी है.
कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भागा दुबई
गुड्डू मुस्लिम 2023 से ही फरार चल रहा है. हत्या, उगाही, जबरन वसूली और अपहरण के कई मामले उस पर दर्ज हैं. केंद्रीय एजेंसियों को मले इनपुट के मुताबिक, गुड्डू ने कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और फिर आराम से इमिग्रेशन क्लियर कर दुबई भाग गया है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के भी देश से भागने की आशंका जताई जा रही है. शाइस्ता भी कई मामलों में वॉन्टेड है और फरार चल रही है. हालांकि, कुछ दिन पहले शाइस्ता के एक रिश्तेदार को यूपी पुलिस ने अरेस्ट किया था. तब उसने दावा किया था कि अतीक अहमद की बेगम से कुछ दिन पहले उसकी दिल्ली में मुलाकात हुई है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में राहुल गांधी के स्नान पर बोले CM Yogi, 'बढ़िया है...सबको नहाना चाहिए'
अतीक के कारोबारी दोस्त ने की मदद?
केंद्रीय जांच एजेंसियां और यूपी पुलिस अब इस मामले की पड़ताल कर रही है कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की मदद करने वाले लोग कौन थे. जांच एजेंसियों को शक है कि अतीक के खास लेदर कारोबारी ने दोनों की मदद की है. इसके अलावा, कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले नेटवर्क को भी पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: MP News: क्लास में घुसकर टीचर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.