भारत
जब से लालू फैमली ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित किया है तब से बिहार की राजनीति गर्माई है. अब इस मामले पर तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी है.
इस समय बिहार की राजनीति में हलचल तेज है जब से अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव के रिलेशन की खबरें सामने आई है तब यह मामला लगातार सुर्खियों में है. इस विवाद के बाद लालू फैमली ने तेज प्रताप यादव ने को 6 साल के पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है. अब इस पूरे मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है.
पार्टी से निष्काषित होने के बाद तेज प्रताप का ट्वीट
तेज प्रताप ने एक्स पर ट्वीट किया 'मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा'
मेरे प्यारे मम्मी पापा....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
तेज प्रताप को पोस्ट हुए था वायरल
इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में तेज प्रताप ने बीजेपी सरकार पर घेराव किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार में 20 वर्षों की एनडीए सरकार द्वारा दिया हुआ रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, गरीबी और पलायन है. नीति आयोग के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है. विधि व्यवस्था सबसे बदतर है. बिहार की प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश देश में सबसे कम है. विकास और प्रगति के अधिकांश मानकों में देश में बिहार सबसे नीचे है लेकिन बिहार की 20 वर्षों की NDA सरकार और 11 वर्षों की केंद्र सरकार जनहित के इन ज्वलंत मुद्दों पर कभी चर्चा ही नहीं करती है और न ही करना चाहती है.
क्यों हुआ इतना बड़ा बखेड़ा
बता दें कि 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ एक फोटो शेयर की गई थी. जिसमें दावा किया गया था कि वह करीब 12 साल से रिलेशनशिप में है. देखते ही देखते यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई है. इस घटना के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. हालांकि बाद में ये तस्वीर डिलीट कर दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.