भारत
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव की कथित लव लाइफ को लेकर मचे सियासी बवाल पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पूरे विवाद को 'ड्रामा' बताते हुए राबड़ी देवी पर भी निशाना साधा.
Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत में इस वक्त तेज प्रताप यादव और उनके परिवार के बीच मचे घमासान ने हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की एक युवती के साथ रिलेशनशिप की पोस्ट के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है. अब इस पूरे प्रकरण पर तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऐश्वर्या ने सामने आकर न सिर्फ तेज प्रताप बल्कि राबड़ी देवी तक पर तीखे सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह पूरा मामला एक 'ड्रामा' है और सब कुछ पहले से तय था.
तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी निजी जिंदगी को सियासत के केंद्र में ला खड़ा किया है. पोस्ट में अनुष्का यादव नाम किए क लड़की के साथ रिश्ते की बात सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने सार्वजनिक रूप से अपने बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अब इस पर ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया ने सियासी और पारिवारिक समीकरणों को और उलझा दिया है. उन्होंने इस पूरे मामले पर मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी हैं.
मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा, 'ये लोग सारी चीजें मेरे ऊपर डाल देते हैं। एक लड़की की इज्जत उछालना कितना आसान है, ये इन लोगों से बेहतर कौन जानता है. उन्होंने राबड़ी देवी पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा, 'राबड़ी देवी तेज प्रताप के आंसू पोंछती होंगी और कहती होंगी कि चिंता मत करो, मैं सब संभाल लूंगी. ये सब मिलकर ड्रामा कर रहे हैं.'
VIDEO | Patna: A day after former Bihar Minister and RJD leader Tej Pratap Yadav posted a picture on social media referring to a woman as his girlfriend, his estranged wife, Aishwarya Rai, responded with sharp remarks. Here's what she said:
"The situation is visible to everyone.… pic.twitter.com/TierMNv72W— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2025
ऐश्वर्या ने सवाल उठाया कि अगर सबको तेज प्रताप की हरकतों की जानकारी थी तो फिर उनकी शादी क्यों कराई गई? उन्होंने कहा, 'मुझे सिर्फ यह जानना है कि मेरी जिंदगी बर्बाद क्यों की गई?' बहरहाल, तेज प्रताप यादव का यह विवाद सिर्फ एक पारिवारिक मसला नहीं रह गया है, बल्कि यह पूरे आरजेडी परिवार की अंदरूनी राजनीति को भी उजागर करता है. अब ऐश्वर्या राय की यह टिप्पणी आने वाले दिनों में और बवाल मचा सकती है. आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या का तलाक का केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.